हाईकोर्ट ने हॉस्पिटल्स को चेतावनी देते हुए कहा कि बेवजह फाल्स अलार्म जारी न करें. आगे की सुनवाई 6 मई को होगी
ऑक्सीजन संकट: कोरोना से जंग में केंद्र और दिल्ली एकजुट हो जाएं- हाईकोर्ट - corona pandemic in delhi
17:44 May 05
हाईकोर्ट में सुनवाई
16:26 May 05
हाईकोर्ट में सुनवाई
सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी, जंग में तीसरा दुश्मन हो तो दो दुश्मनों को एक हो जाना चाहिए यानि कोरोना से जंग में केंद्र और दिल्ली एक जुट हो जाएं
15:12 May 05
हाईकोर्ट में सुनवाई
वहीं कोरोना के खतरनाक और तेज़ी से फैलने वाले संक्रमण का हवाला देते हुए कोर्ट ने कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को दी जा रही सहायता राशि प्रति परिवार 10 हज़ार रुपये को अपर्याप्त कहा है. वहीं कोर्ट ने कहा कि इन परिवारों पर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए क्योंकि कई बार यह परिवार आर्थिक परेशानी के चलते टेस्ट का खर्च हैं नहीं कर पाते तो कई बार टेस्ट नेगेटिव भी आ जाती है. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि यह सुविधा एक अप्रैल से दी जानी चाहिए बेशक कंस्ट्रक्शन वर्कर ने अभी रेस्जिस्ट्रेशन रिन्यू न कराया हो.
15:11 May 05
हाईकोर्ट में सुनवाई
कोर्ट ने कहा कि विदेशों से मिल रही सहायता में मिस मैनेजमेंट नहीं होना चाहिए. साथ ही कहा कि विभिन्न संस्थानों को दी जा रही सप्लाई पर भी नज़र होनी चाहिए. यह बात लेडी हार्डिंग अस्पताल को मिले 260 कंसंट्रेटर को लेकर कहीं गई है. साथ ही कहा कि उन निजी संस्थानों ( गुरुद्वारा, एनजीओ, आदि) को भी सुविधाएं दी जानी चाहिए जो इस महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं कोर्ट ने यह सलाह दी है कि राजधानी में इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड और सप्लाई का ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए आईआईटी दिल्ली और डीटीयू की मदद ली जा सकती है
12:47 May 05
पीएम केयर फण्ड से RML और AIIMS में लगे प्लांट, आज शाम से मरीजों को मिलेगी ऑक्सीजन
राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते पैदा हुई ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. अलग-अलग जगहों पर जहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए काम हो रहा है तो दिल्ली के राम मनोहर लोहिया और एम्स अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से दो प्लांट तैयार कर लिए गए हैं. आज यानी बुधवार शाम से यह प्लांट सीधे मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए इस्तेमाल में लिए जाएंगे.
12:43 May 05
मैक्स अस्पताल के डॉक्टर ने वीडियो कंसल्टेशन के लिए मांगे 50,000, प्रशासन ने किया सस्पेंड
सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सऐप चैट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के मैक्स, साकेत अस्पताल के बताए जा रहे डॉ विकास आहलूवालिया वीडियो कंसल्टेशन और व्हाट्सएप मैसेजेस के जरिए कोरोना से जुड़ी अहम जानकारी देने के लिए 50 हजार रुपये की फीस की डिमांड कर रहे हैं. मामले में अस्पताल प्रशासन ने एक्शन लेते हुए डॉ विकास आहलूवालिया को अस्पताल से टर्मिनेट कर दिया है.
12:28 May 05
केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
दिल्ली हाइकोर्ट ने पर्याप्त ऑक्सिजन मुहैया न कराने पर केंद्र सरकार के खिलाफ नोटिस जारी किया था. इसी नोटिस के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
12:27 May 05
लोग दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन के ज़रिए मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं. जिस पर जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि वह फिलहाल वो काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरा चचेरा भाई सुबह 4 बजे से लेकर 5:30 बजे तक हेल्पलाइन से जुड़ने की कोशिश करता रहा.
12:09 May 05
ऑक्सीजन सप्लाई के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब इस मामले पर सुनवाई 2.30 बजे होगी.
12:07 May 05
संजीव सागर ने कहा कि दिल्ली सरकार के एप को सही करने की जरूरत है कल 47 बेड खाली दिखाए जा रहा था, लेकिन फ़ोन कर पता किया तो मालूम चला कहीं बेड खाली नहीं है. एप में रियल टाइम अपडेट होना चाहिए. दिल्ली सरकार के एप के मुताबिक GTB अस्पताल में 2 घंटे की वहीं LNJP अस्पताल में 8 घंटे ऑक्सिजन ही बची है.
11:44 May 05
दिल्ली को कल मिली 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 संक्रमण के बढ़ने के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की. दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने न्यायालय को बताया कि हमें कल 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली.
11:39 May 05
प्रत्येक 20 मिनट में एक पुलिसकर्मी हो रहा संक्रमित, अब तक 59 ने गंवाई जान
कोरोना संक्रमण से जहां एक तरफ दिल्ली बेहाल है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का भी इससे बुरा हाल है. पुलिस के आंकड़ों की माने तो प्रत्येक 20 मिनट में एक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहा है. बीते दो महीनों में 4270 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं जबकि 25 ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों में पीएम आवास, उप राज्यपाल निवास और मुख्यमंत्री निवास पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
11:07 May 05
हाईकोर्ट का दिल्ली सरकार को नोटिस
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को एक जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें COVID-19 के कारण दिल्ली में शवों के अंतिम संस्कार के लिए अतिरिक्त स्थायी या अस्थायी स्थान आवंटित करने की दिशा में मांग की गई.
11:03 May 05
दिल्ली HC ने भारत सरकार और दिल्ली सरकार को जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें मांग की गई है कि संक्रमित या सीओवीआईडी -19 संक्रमण के लक्षण वाले दिव्यांगों की चिकित्सा जरूरतों के लिए कुछ अस्पतालों (सरकारी और निजी) को निर्देषित किया जाए.
10:38 May 05
जहांगीरपुरी के वैक्सीनेशन सेंटर लोगों की लंबी लाइन
दिल्ली: जहांगीरपुरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है.
09:41 May 05
तुगलकाबाद से AAP विधायक सहीराम पहलवान की पत्नी का कोरोना से निधन
गलकाबाद से AAP विधायक सहीराम पहलवान की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया है. ट्वीट कर एमएलए सहीराम पहलवान ने दी जानकारी. उन्होंने लिखा कि आज मेरी धर्मपत्नी श्रीमती बलेश देवी COVID-19 से जंग हार गईं.
09:15 May 05
दिल्ली: 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और 338 मरीजों की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 338 मरीजों मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर आज घटकर 26.73 फीसदी पर आ गई है. इन 24 घण्टे में 19 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार है.
08:25 May 05
गुजरात के मुंद्रा से दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि ऑक्सीजन से भरे टैंकरों के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर के जरिए गुजरात के मुंद्रा से दिल्ली पहुंच गई है.
07:00 May 05
लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के टैंकरों को लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली पहुंची.