दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विष्णु गार्डन: बीजेपी पार्षद सतपाल खारवाल की कोरोना से मौत - दिल्ली में कोरोना के नए मामले

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : May 3, 2021, 9:49 AM IST

Updated : May 3, 2021, 10:26 PM IST

22:25 May 03

बीजेपी पार्षद की मौत

वेस्ट दिल्ली के विष्णु गार्डन से बीजेपी पार्षद सतपाल खारवाल की कोरोना से मौत हो गई है.

14:54 May 03

हाईकोर्ट में सुनवाई

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि इस समय दिल्ली में सेना को बुलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेना के पास टैंकर है और वो हर जरूरत पूरी करने की क्षमता रखता है. 

14:48 May 03

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सेना की मदद मांगी

दिल्ली सरकार ने कहा है कि मनीष सिसोदिया ने पिछले 2 मई को रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है. उपमुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना की मदद दिलाए जाने का अनुरोध किया है ताकि दिल्ली में आईसीयू बेड वाले अस्पताल, ऑक्सीजन का बफर स्टॉक और क्रायोजेनिक टैंकर्स की व्यवस्था करने में सेना की मदद मिल सके. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी.

14:08 May 03

रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी पकड़े गए

वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी पकड़े

13:19 May 03

IBS हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म

IBS हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. जिससे 37 मरीजों की जान खतरे में है, इनमें से 13 मरीज आइसीयू में भर्ती. अस्पताल प्रशासन ने कहा मरीजों को जहां ले जाना हो ले जाइए, इस समय मरीजों के इस हालत में नहीं देख सकते

12:53 May 03

वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे राघव चड्ढा

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया.

12:51 May 03

मौतों का आंकड़ा दिखाना नकारात्मक खबर नहीं- दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मीडिया चैनलों को नकारात्मकता फैलाने, जीवन के प्रति असुरक्षा की भावना और दिशा-निर्देश तैयार करने से रोकने के लिए दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट का कहा कि COVID-19 के कारण हुई मौतों की संख्या के बारे में सार्वजनिक तौर पर सूचित करना नकारात्मक खबर नहीं है. 

12:36 May 03

HC ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति और संबंधित मुद्दों पर सुनवाई शुरू की

दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति और संबंधित मुद्दों पर सुनवाई शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने अदालत को बताया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सीओवीआईडी ​​-19 को संभालने के लिए सेना की सहायता के लिए लिखा है.

12:30 May 03

आईआईटी दिल्ली ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 105 ऑक्सीजन सिलेंडर

देश में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है. अब तक ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं आईआईटी दिल्ली ने प्रयोगशाला को बंद करके 105 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर स्थानीय प्रशासन को दे दिए हैं.

12:00 May 03

कुल 30.86 MT ऑक्सीजन लेकर आज दिल्ली पहुंचेगी तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है. इसी किल्लत को दूर करने के लिए भारतीय रेल दिल्ली के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रही है. कुल 30.86 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंचेगी. 

11:51 May 03

दिल्ली: कोरोना अस्पतालों में मात्र 20 आईसीयू/वेंटिलेटर बेड उपलब्ध

राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. हालत यह है कि दिल्ली के सभी कोरोना अस्पताल में मात्र 20 आईसीयू या वेंटिलेटर बेड खाली बचे हैं. दिल्ली सरकार के आंकड़ों की माने तो सोमवार की सुबह 11 बजे दिल्ली के सभी निजी और सरकारी कोरोना अस्पतालों में मात्र 20 आईसीयू और वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं.

11:50 May 03

मनीष सिसोदिया ने विनोद नगर में वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विनोद नगर के एक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायजा लिया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हुआ है. हम इसे 300 स्कूलों तक लेकर जाएंगे, हमें जैसे-जैसे और वैक्सीन मिलेगी हम इसे बढ़ाते जाएंगे. हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आई है, आज हमने वैक्सीनेशन के लिए 45,150 लोगों को अपॉइंटमेंट दिया है. 

11:41 May 03

होम आइसोलेशन के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल 12 बजे करेंगे बैठक

दिल्ली में कोरोना के जितने सक्रिय मरीज हैं, उनमें से करीब आधे मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. होम आइसोलेशन की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई इस समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री और कोरोना मामलों के नोडल मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे. वहीं, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

11:29 May 03

सिसोदिया ने रक्षा मंत्री को लिखी चिट्ठी, कोरोना से निपटने में मांगी सेना की मदद

राजधानी दिल्ली कोरोना की गम्भीरता से लगातार गुजर रही है. बिगड़ती स्थिति के बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना से लड़ाई में सेना की मदद मांगी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है. सिसोदिया ने लिखा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर बाकी चीजों में भी सेना हमें मदद दे.

10:49 May 03

DU: ओबीई परीक्षा टली, अब 1 जून से होगी शुरू

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय में 15 मई से शुरू होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक (ओबीई) परीक्षा टाल दी गई है. अब यह परीक्षा 1 जून से आयोजित की जाएगी.

10:22 May 03

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बत्रा अस्पताल में वैक्सीनेशन बंद

बत्रा अस्पताल में दिल्ली सरकार के आदेश के बाद वैक्सीनेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी बत्रा अस्पताल के एमडी डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने दी. 1 मई से देशभर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना था, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू नहीं हो पाया है.

10:13 May 03

दिल्ली में ऑनलाइन पता लगेगा शमशान घाट में जगह है या नहीं, नॉर्थ MCD ने शुरू की व्यवस्था

कोरोना महामारी के चलते देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को अस्पतालों के बाहर और ऑक्सीजन रीफ़िलिंग सेंटर्स के बाहर ही लाइन नहीं लगाना पड़ रहा है बल्कि परिजनों की दुखद मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिलने के चलते श्मशानघाट के बाहर भी लाइन में लगना पड़ रहा है. इसी के समाधान के तौर पर नॉर्थ MCD ने अपनी वेबसाइट पर एक सेक्शन श्मशान घाटों में उपलब्धता चेक करने के लिए रखा है. आज से शुरू हुई इस सर्विस में लोग वेबसाइट के माध्यम से ये जान सकेंगे कि किस श्मशानघाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह है. 

10:03 May 03

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कोविड केयर सेंटर में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट

कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर ने अपना खुद का ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया है. डॉक्टर्स फॉर यू संस्था की तरफ से संचालित यह कोविड केयर सेंटर ऐसा करने वाला दिल्ली का पहला कोविड केयर सेंटर है.

10:02 May 03

दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लाइन

पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लाइन

दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है. वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं.''

09:52 May 03

दिल्ली: न्यू अशोक नगर इलाके में टीकाकरण के लिए लोगों की लगी कतार

न्यू अशोक नगर इलाके में टीकाकरण के लिए लोगों की लगी कतार

देशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत 1 मई से हो चुकी है. इसी कड़ी में दिल्ली के न्यू अशोक नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं. एक व्यक्ति ने बताया, ''मेरा स्लॉट 10-12 बजे के बीच है लेकिन मैं थोड़ा पहले आ गया हूं। वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है. सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए."

09:50 May 03

बवाना प्लांट पर ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को करना पड़ रहा घंटों इंतजार

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने से ऑक्सीजन की कमी हो गई है. जिसके कारण तमाम ऑक्सीजन प्लांट पर मरीज के तीमारदारों की लंबी लाइन लग रही है. बवाना स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है.

09:44 May 03

रेल मंत्रालय ने देशभर में बनाए 4000 आइसोलेशन कोच

रेल मंत्रालय का कहना है कि उसने देश भर में लगभग 64,000 बिस्तरों के साथ लगभग 4000 आइसोलेशन कोच बनाए हैं.

08:56 May 03

ऑक्सीजन की कमी ने रेलवे के कामों में लगाया अड़ंगा

रेलवे में कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई काम ऑक्सीजन की कमी के चलते स्थगित कर दिए हैं. कटिंग और वेल्डिंग जैसे कई कामों में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.

Last Updated : May 3, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details