दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में वैक्सीन की कमी, हमें 3 करोड़ डोज की जरूरत- सीएम केजरीवाल - oxygen crises in delhi

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : May 8, 2021, 10:10 AM IST

Updated : May 8, 2021, 1:51 PM IST

13:50 May 08

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चिराग दिल्ली के सर्वोदय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की. 

12:14 May 08

'दिल्ली में वैक्सीन की कमी'

आज वैक्सीन की बहुत कमी है, अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं. दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए. दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है. 

12:10 May 08

'दिल्ली में रोज एक लाख वैक्सीन लग रहीं'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने लगभग 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की है, आने वाले समय में ये बढ़ाकर 250-300 स्कूलों में कर देंगे. आज दिल्ली में रोज क़रीब एक लाख वैक्सीन लग रही हैं, 50,000 वैक्सीन 45 साल से कम उम्र के लोगों और 50,000 वैक्सीन 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को लग रही हैं. 

12:09 May 08

18 साल से कम उग्र के बच्चों के लिए जल्द वैक्सीन लाई जाए- सीएम केजरीवाल

12:08 May 08

'मुझे 18 साल से कम उम्र के बच्चों की ज्यादा चिंता'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे 18 साल से कम उम्र के बच्चों की ज्यादा चिंता है क्योंकि उन्हें वैक्सीन नहीं लग सकती. 

12:03 May 08

सीएम केजरीवाल: वैक्सीनेशन ही तीसरी वेव से बचाव का उपाय

12:02 May 08

दिल्ली में कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह- सीएम अरविंद केजरीवाल 

10:51 May 08

थाईलैंड सरकार द्वारा भेजे गए ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली पहुंचे

थाईलैंड सरकार द्वारा भेजे गए 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर साथ ही थाईलैंड में भारतीय समुदाय द्वारा दान किए गए अन्य 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली पहुंचे.

09:14 May 08

खान मार्केट में खान चाचा रेस्तरां से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की बरामदगी से जुड़े खान मार्केट मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है. 

Last Updated : May 8, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details