नई दिल्ली:राजधानी के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा परिसीमन के बाद नए स्वरूप में सामने आई एमसीडी के मद्देनजर डीएमसी एक्ट 1957 के तहत बुधवार को 10 लोगों को मनोनीत किया गया. आधिकारिक तौर पर इसकी सूची भी जारी कर दी (List of 10 councilors nominated by LG released) गई है. उम्मीद के मुताबिक उपराज्यपाल द्वारा जारी लिस्ट में बीजेपी के तीन जिलाध्यक्षों के साथ बीजेपी प्रदेश इकाई के बड़े नेताओं को जगह दी गई है. इसमें राजकुमार भाटिया, मोहन गोयल, रोहतास कुमार जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा लक्ष्मण आर्य, मुकेश मान, महेश सिंह तोमर, संजय त्यागी, राजपाल राणा और कमलजीत सिंह को भी मनोनीत किया गया है.
विवाद होने पर LG ने बदले दो नामःसुबह 10 मनोनीत पार्षदों के नामों की घोषणा के साथ ही विवाद बढ़ गया. इसके बाद बुधवार शाम उपराज्यपाल कार्यालय ने नई अधिसूचना जारी की. इसमें नरेला जोन के लिए मनोनीत पार्षद महेश तोमर और सेंट्रल जोन के लिए मनोनीत पार्षद कमलजीत के नाम को हटाकर महेश तोमर की जगह सुनीत चौहान और कमलजीत की जगह मनोज जैन के नामों को शामिल किया गया है.
एलजी द्वारा नॉमिनेट 10 पार्षदों की सूची जारी होने के बाद अब एमसीडी के अंदर वार्ड कमेटी के चुनाव और स्टैंडिंग के चुनाव दिलचस्प होते नजर आ रहे हैं. जहां बीजेपी को पहले चार जोन में सिर्फ वार्ड कमेटी चुनाव के मद्देनजर बहुमत हासिल था, वहीं अब उसे लगभग 6 जोन नॉमिनेटेड पार्षदों के चलते बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके चलते स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भी बीजेपी की पकड़ मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है.