नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में दो-तीन दिन मौसम ठीक रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. शाम से ही आसमान में काले-काले बादल छाने शुरू हो गए. फिर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बारिश की वजह से राजधानी में तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में यह बारिश हो रही है. इसके साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल रही है. सूत्रों के अनुसार, 9 उड़ानें दिल्ली हवाईअड्डे से जयपुर हवाईअड्डे पर डायवर्ट की गईं हैं.
इन इलाकों में शुरू हुई बारिश:बुधवार शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में बादलों की गरज और बिजली के चमकने के साथ हल्की-हल्की बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. दक्षिणी दिल्ली जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है. जबकि दिल्ली के वसंत कुंज, वसंत विहार, लाजपत नगर, मालवीय नगर, सफदरजंग, लक्ष्मी नगर, आईटीओ, मंडी हाउस, जोर बाग में हल्की बारिश शुरू हो गई है.
दिल्ली के इन इलाकों में बारिश का अनुमान: भारतीय मौसम विज्ञान ने दिल्ली के प्रीत विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क के आस-पास के इलाकों में 30-40 किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई हैं. इसके अलावा आईटीओ,अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, नेहरू स्टेडियम, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौजखास, कालकाजी, इंदिरापुरम आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार में भी बारिश की संभावना जताई गई है.