नई दिल्ली: देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं कई राज्य उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे हैं. बीते शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने की बजाय उमस वाली गर्मी बढ़ाने का काम किया है. बारिश के बाद से ही लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं. गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे हीट इंडेक्स 48 डिग्री रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में 21 से 24 अगस्त के बीच हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान भी 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा. हवा में नमी का स्तर 54 से 92 प्रतिशत तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी हालात ऐसे ही बने रहेंगे. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है. 22 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन इस बारिश से भी गर्मी से राहत कुछ समय के लिए ही मिलेगी. दिन के बाकी हिस्से में गर्मी रहेगी.