दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलईडी लाइट को बढ़ावा देने के लिए प्रगति मैदान में लगा लाइट प्लस एलइडी एक्सपो - Light Plus LED Expo Organized

दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय लाइट प्लस एलईडी एक्सपो का आयोजन किया गया है (Light Plus LED Expo Organized). एक्सपो में अलग-अलग प्रकार की लाइटों की प्रदर्शनी लगाई गई है. भारत में एलईडी लाइट का निर्माण किस तरीके से हो रहा है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है. भारत की कंपनियां किस तरीके से बेहतर लाइटें बना रही हैं. इसके लिए इस्तेमाल हो रही मशीनों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है.

प्रगति मैदान में लाइट प्लस एलइडी एक्सपो का आयोजन
प्रगति मैदान में लाइट प्लस एलइडी एक्सपो का आयोजन

By

Published : Nov 3, 2022, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: मेक इन इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan Delhi ) में तीन दिवसीय लाइट प्लस एलईडी एक्सपो का आयोजन (Light Plus LED Expo Organized) किया गया है. इस एक्सपो में लाइटिंग की 240 कंपनी शामिल हो रहीं है. इस एक्सपो का मकसद एलईडी लाइट को बढ़ावा देना है.

इस एक्सपो में भारत के अलावा 2 अन्य देशों की कंपनियां भी शामिल हो रही हैं. इस एक्सपो का मकसद एलईडी लाइट को बढ़ावा देना है. एक्सपो में अलग-अलग प्रकार की लाइटों की प्रदर्शनी लगाई गई है. भारत में एलईडी लाइट का निर्माण किस तरीके से हो रहा है इसकी भी जानकारी दी जा रही है. भारत की कंपनियां किस तरीके बेहतर लाइटें बना रही हैं, इसके लिए इस्तेमाल हो रही मशीनों की भी प्रदर्शनी यहां लगाई गई है. इस तीन दिवसीय आयोजन में 1000 से अधिक लाइटिंग टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े प्रदर्शनी लगाई गई है. व्यापार मेले का उद्घाटन लाइटिंग उद्योग एवं व्यापार संघों से जुड़े लोगों की उपस्थिति में हुआ.

ये भी पढ़ें: सरस फूड फेस्टिवल में राजस्थान की दाल-बाटी और चूरमा बना लोगों की पसंद

घरेलू लाइटिंग क्षेत्र में लाइट + एलईडी एक्सपो इंडिया की भूमिका के बारे में बताते हुए मेस्से फ्रैंकफर्ट एशिया कार्यकारी निदेशक और बोर्ड के सदस्य राज मानेक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लाइटिंग के इस्तेमाल में काफी वृद्धि हुई है. एलईडी लाईट और स्मार्ट उर्जायुक्त लाइटिंग सिस्टम का अविष्कार पूर्ण रूप से आधुनिक बुनियादी ढांचे का एक अभिन्न अंग बन गया है. लाइट + एलईडी एक्सपो इंडिया 2022 का उद्देश्य उत्पाद प्रदर्शनों की एक विशाल श्रेणी के माध्यम से, नवीन लाइटिंग उत्पादों एवं जरूरत के अनुसार लाइटिंग टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग को पूरा करना है, जो भारत की घरेलू आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करेगा.

प्रदर्शनी की विशेषता के बारे में विस्तार से बताते हुए इलेक्ट्रिक लैंप एंड कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ELCOMA) के महासचिव श्याम सुजान ने कहा कि लाइट + एलईडी एक्सपो इंडिया ने भारतीय लाइटिंग उद्योग के लिए भारतीय हितधारकों एवं वैश्विक आगंतुकों के साथ उद्योग विकास और संयुक्त भागीदारी के लिए नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से एक मंच तैयार किया है. यह व्यापार आगंतुकों के लिए भविष्य की लाइटिंग टेक्नोलॉजी को देखने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details