दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अस्पताल में सेवा और बाहर गरीबों को खाना, ये कर्मचारी गरीबों का बना 'मसीहा' - लॉकडाउन की खबर

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी अस्पताल में लोगों की सेवा करता है तो दूसरी तरफ रोजाना गरीब लोगों के बीच जाकर खाना और फल बांटता है.

LHMC hospital worker helping poor people during lockdown
अस्पताल में सेवा और बाहर गरीबों को खाना

By

Published : Mar 27, 2020, 6:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कंप्लीट लॉकडाउन का आज 5वां दिन है. घरों में बंद लोग इसका पालन तो कर रहे हैं लेकिन इसने कुछ गरीबों की परेशानी बढ़ा दी है. इन्हीं लोगों के लिए मसीहा बनकर आ रहे हैं वो लोग जो अस्पतालों में तैनात हैं.

अस्पताल में सेवा और बाहर गरीबों को खाना

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के एक ऐसे ही कर्मचारी की ईटीवी भारत की मुलाकात हुई. शुक्रवार को जब सेंट्रल दिल्ली के मशहूर बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास कुछ गरीब लोग खुले में बैठे शायद अपनी किस्मत को कोस रहे थे, उसी वक्त ये कर्मचारी केले, बिस्कुट और थोड़े और सामान के साथ यहां पहुंचा.

'रोजाना उनके लिए सामान लेकर आते हैं'

बैठे हुए लोगों के लिए ये सामान पर्याप्त था. मुश्किल की घड़ी में ये इन लोगों के लिए भगवान से कम न था. बात करने पर इस कर्मचारी ने अपना नाम राजीव बताया. उन्होंने कहा कि वह रोजाना इन लोगों के लिए कुछ सामान लाते हैं क्योंकि काम-धाम बंद होने से इनके पास अब राशन खरीदने के भी पैसे नहीं हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा करने से उन्हें बहुत खुशी मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details