दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोगों के सर से छत छीनने का काम कर रहे हैं LG : सोमनाथ भारती - demarcation IN DELHI

आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एलजी दिल्ली के लोगों के सर से छत छीनने का काम कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने डिमार्केशन आदेश को रद्द कर दिया है. इसके बावजूद एलजी लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने डिमार्केशन आदेश को रद्द कर दिया है. इसके बावजूद भाजपा शासित डीडीए और एलजी दिल्ली के लोगों के सर से छत छीनने का काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार के नुमाइंदे एलजी वीके सक्सेना के अधीन डीडीए और दिल्ली पुलिस आती है. मैंने उन्हें पत्र सौंपकर डिमोलिशन रुकवाने का निवेदन किया, लेकिन एलजी ने इंकार कर दिया.

महरौली विधायक नरेश यादव ने कहा कि राजस्व मंत्री के आदेश के बावजूद भी वहां पर डेमोलिशन नहीं रोका जा रहा है. विरोध करने पर विधायक सोमनाथ भारती और मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. महरौली के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है. एलजी कह रहे हैं कि हमें दिल्ली को साफ करना है. कई दशक पुराने मकानों और हाउस टैक्स देने वाले लोगों के साथ अन्याय हो रहा है.

नरेश यादव ने कहा कि 12 दिसंबर 2022 को पहली बार डिमोलिशन आर्डर आया था. जिससे करीब 30-40 हजार लोग प्रभावित हो रहे थे. इस आर्डर को पूरे इलाके में चिपका दिया गया. ऐसे में इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मैंने डीडीए मेंबर सोमनाथ भारती के संज्ञान में इस मुद्दे को लाया. जांच के बाद पता चला कि डीएम साउथ ने नई डिमार्केशन की है. हमें डीडीए ने इसे लेकर डॉक्यूमेंट्स नहीं दिए, जिसके बाद हमने डीएम साउथ से डॉक्यूमेंट हासिल किए. यह मुद्दा हमने विधानसभा में भी उठाया और विरोध-प्रदर्शन भी किया. हमें लगा कि एलजी तक यह मुद्दा अब तक पहुंच गया और उन्होंने डिमोलिशन को डीडीए के माध्यम से रोक दिया होगा. क्योंकि हजारों लोगों पर इसका असर पड़ रहा था. यहां केवल झुग्गियां ही नहीं है, बल्कि 30 से 40 साल पुराने मकान और कई पुरानी-पुरानी इमारतें भी है.

इसे भी पढ़ें:अवैध लोहे की सीट कटिंग फैक्ट्री पर MCD ने शुरू की कार्रवाई, अब तक 12 सील

उन्होंने कहा कि अचानक 9 फरवरी को पत्र के जरिए मालूम हुआ कि डीडीए ने डिमोलिशन ड्राइव शुरू किया है. इस मुद्दे को सीएम अरविंद केजरीवाल के संज्ञान में लाया गया. इसके बाद दिल्ली के रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत के साथ बैठक कर एक नोटिस जारी किया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेवेन्यू मिनिस्टर को डिमार्केशन को रिव्यू करने और गलत पाए जाने पर कैंसिल करने के आदेश दिए. उन्होंने 10 फरवरी को डीएम साउथ के साथ बैठक कर इस सारे मुद्दे पर चर्चा हुई. रेवेन्यू मिनिस्टर द्वारा सारे डॉक्यूमेंट्स मंगाए गए. 11 फरवरी को आर्डर जारी कर रेवेन्यू मिनिस्टर में साफ-साफ कहा कि डीएम साउथ द्वारा की गई डिमार्केशन को निरस्त कर दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:DU के PGDAV कॉलेज में मनाई गई महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती

ABOUT THE AUTHOR

...view details