नई दिल्ली:राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी का उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्र लिखकर जवाब दिया है. कहा है कि अगर आप इस मुद्दे पर कुछ सकारात्मक बात करना चाहते हैं जिससे दिल्ली के लोगों को कुछ लाभ हो सके तो आपका स्वागत है. लेकिन यह वार्तालाप या मुलाकात आपके और आपके पार्टी के लिए राजनीतिक फायदे और मीडिया में सुर्खियां बनने के लिए नहीं होना चाहिए.
एलजी ने कहा है कि आजकल अपराध का राजनीतिकरण करना फैशन बन गया है, लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि इससे पीड़ित परिवार को कोई राहत मिलने की बजाय उन्हें दोहरा आघात लगता है. साथ ही अपराधियों के हौसले भी बुलंद होते हैं. एलजी ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि अपराध रोकना किसी एक व्यक्ति या किसी एक एजेंसी का काम नहीं है. इसके लिए सरकार से लेकर पुलिस और समाज के लोगों को एक साथ आना होता है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में मिली अच्छी शिक्षा, समाज से अपराध को कम कर सकती है. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए आप हमारा हर तरह से सहयोग करना चाहते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि हमारा आग्रह है कि आप मामले को राजनीतिक रंग देने की बजाय राजधानी के बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वह अच्छे समाज का निर्माण कर सकें. आप और आपके मंत्री एवं विधायक अक्सर बयान जारी करते रहते हैं लेकिन आपको शायद पता नहीं है कि मैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर, स्पेशल पुलिस कमिश्नर और हर जिले के डीसीपी से बराबर संपर्क में रहता हूं और दिल्ली की कानून व्यवस्था पर नियमित अपडेट लेता हूं.