बीजेपी का AAP पर जोरदार हमला: नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली है. एलजी विनय सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को चिट्ठी लिख कर दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए हैं. ये जांच ACB की सिफारिश पर की जा रही है. वहीं, दिल्ली बीजेपी ने इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को बर्खास्त करने की मांग की है.
बीजेपी का AAP पर जोरदार हमला:केजरीवाल सरकार पर नकली दवाई खरीदने का आरोप लगने के बाद बीजेपी AAP पर हमलावर है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली वालों को प्रभु श्री राम और अपने इष्ट देवता का आभार व्यक्त करना चाहिए कि वह लोग आज उनकी वजह से जीवित है. केजरीवाल सरकार ने तो दिल्ली की जनता को मारने की कसम खा रखी है. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जो दवाएं दी जा रही हैं, उन दवाओं में 5 कंपनियों की दवाओं के सैंपल फेल हैं.
वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार से संबंधित मामले सामने आने से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल लोगों को शराब पीने के लिए प्रेरित करते हैं. वह कानून का पालन नहीं करते हैं. नकली दवा का व्यापार कराते हैं. आम आदमी पार्टी कम समय में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार करने का रिकार्ड बना रही है. हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी कर कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार की परतें लगातार खुल रही है. केजरीवाल सरकार ने अब दवा में भी घोटाला कर दिया है. लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया है. नकली दवाएं सरकारी अस्पतालों में दी जा रही है.
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दवा घोटाले पर केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है. दिल्ली के अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक में नकली दवाइयां सप्लाई की गई है. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के मौत का सौदा किया. दिल्ली में मौत बांटा गया है. लोगों को केजरीवाल से सावधान रहने की जरूरत है. दिल्ली में पहले डीटीसी घोटाला, फिर शराब घोटाला, शीश महल घोटाला अब दवा घोटाला केजरीवाल सरकार के द्वारा किए गए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार केजरीवाल की गारंटी है.
AAP ने की अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग:स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि स्वास्थ्य सचिव और डीजीएचएस को कई बार पत्र लिखकर विभिन्न दवाओं की ऑडिट कराने को कहा था, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन अधिकारी दिल्ली सरकार के मंत्रियों की बात नहीं सुनते हैं. नकली दवाएं खरीद कर भ्रष्टाचार किया गया. उन्होंने 23 अक्टूबर को उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों हेल्थ सेक्रेटरी दीपक कुमार और डीजीएचएस नूतन मुंडेजा को निलंबित करने की मांग की. साथ ही विभागीय कार्रवाई की भी मांग की है.
गोपाल राय बोले-जांच में भी कुछ नहीं निकलेगा:दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी हो या सीबीआई इसकी जांच हर तीसरे दिन होती रहती है, लेकिन इस जांच में कुछ नहीं निकलता है. इससे दिल्ली के काम प्रभावित होते हैं. उन्हें पूरा यकीन है कि इस जांच में भी कुछ नहीं निकलेगा.
यह है पूरा मामला:उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के अस्पतालों, क्लीनिक में दवाइयों की खराब गुणवत्ता की शिकायतें मिली थी. इस संबंध में प्राप्त शिकायत के बाद उपराज्यपाल ने मामला सतर्कता विभाग को सौंप दिया था. दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी है, उसमें अस्पतालों से दवाइयां के जो सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे उनमें से 10 फीसद दवाइयां मानकों में फेल साबित हुई. अब उपराज्यपाल ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना