नई दिल्ली : उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय कमिटी की पहली मीटिंग में यमुना नदी को साफ करने के लिए छह महीने का एक्शन प्लान जून तक तैयार करने का निर्णय लिया गया है. उपराज्यपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम को राजनिवास में हुई बैठक में अब तक यमुना को स्वच्छ बनाने को लेकर अब तक हुई सभी वायदों पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें संबंधित विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. यमुना की सफाई के लिए 9 जनवरी को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और इसके अध्यक्ष उपराज्यपाल को बनाया गया था. इस मीटिंग में भविष्य के एक्शन प्लान पर चर्चा की गई.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि अधिकारियों की तरफ से इस काम में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए 8 सूत्रीय एक्शन प्लान की बात की है, जिसमें दिल्ली के एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) की क्षमता बढ़ाने, नालों को साफ करना और उन्हें यमुना में गिरने से रोकना, अनाधिकृत कॉलोनी जेजे क्लस्टर में सीवर नेटवर्क स्थापित करना, बाढ़ क्षेत्र को पुनर्स्थापित करना आदि शामिल है. यह 6 महीने का एक्शन प्लान तैयार करने के लिए उपराज्यपाल ने जून 2023 की समय सीमा तय की है. गत 9 जनवरी को एनजीटी के निर्देश पर यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाने का आदेश जारी किया गया था. जिसका अध्यक्ष उपराज्यपाल को बनाया गया था. उसके बाद यह पहली बैठक हुई है. इससे पूर्व उपराज्यपाल ने यमुना की स्थिति को जानने के लिए भी मीटिंग बुलाई थी, जिसमें सामने आया कि 8 सालों से यमुना अधिक प्रदूषित हुई है.