नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को द्वारका में एयरपोर्ट के नाले और पांच जल निकायों के निर्माण का निरीक्षण किया. इसके निर्माण से आईजीआई एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों और द्वारका के निवासियों को अगले साल से शुरू होने वाले मानसून के दौरान बाढ़ और जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के मार्गदर्शन में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट से नजफगढ़ ड्रेन तक एक चैनल का निर्माण कराया जा रहा है और यह मई 2023 तक पूरा हो जाएगा. (Delhi LG inspects construction of Airport drain in Dwarka)
वहीं, डीडीए द्वारका में पांच जल निकायों का भी निर्माण करा रही है, जिसमें मानसून के दौरान वर्षा जल को इकट्ठा कर रखा जाएगा. जब इन जल निकायों का निर्माण हो जाएगा, तब इसकी टोटल स्टोरेज कैपिसिटी 1.22 लाख क्यूबिक टन की हो जाएगी. इसमें वर्षा जल स्टोर होगा, जो सड़कों पर बहकर बर्बाद हो जाता है. यह प्रोजेक्ट पिछले दो सालों से अटका था. दिल्ली सरकार की तरफ से पेड़ों के काटे जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसमें उपराज्यपाल ने हस्तक्षेप किया और पेड़ के काटे जाने की अनुमति दी तब जाकर एयरपोर्ट जल निकासी का काम 20 नवंबर से शुरू हुआ. उपराज्यपाल ने पिछले एक महीने में तीन बार इसका निरीक्षण कर चुके हैं.
उपराज्यपाल रविवार को द्वारका सेक्टर 8 स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को जल्द-से-जल्द इस ड्रेनेज सिस्टम को पूरा करने के निर्देश दिए. वे उन जल निकायों का भी दौरा किया और अधिकारियों को इसका भी निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए, ताकि अगले महीने से यह काम करना शुरू कर सके.