दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Floods: CM केजरीवाल के सामने LG से भिड़े मंत्री सौरभ भारद्वाज, पढ़े किसने क्या कहा - यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर को पार कर चुका

दिल्ली के आईटीओ और राजघाट पर बाढ़ का पानी भर जाने के बाद शुक्रवार सुबह एलजी वीके सक्सेना, सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मौके का दौरा किया. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने रात में एनडीआरएफ की टीम न भेजने का आरोप लगाया. इस पर एलजी वीके सक्सेना ने दो टूक जवाब दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर को पार कर चुका है और कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इस जलसंकट का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जब उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्री सौरभ भारद्वाज साथ आए तो जबरदस्त सियासत शुरू हो गई. दिल्ली के व्यस्ततम चौराहे में शामिल आईटीओ चौराहे पर बाढ़ का पानी घुसने से ट्रैफिक सेवाएं प्रभावित हो गई. कई सरकारी कार्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत संबंधित विभाग के अधिकारी एक साथ जायजा लेने सुबह पहुंचे. उसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखीं. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एनडीआरएफ की तैनाती को लेकर सवाल उठा दिए, जिस पर उपराज्यपाल ने दो टूक कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. आरोपों पर जाएंगे तो परेशान हो जाएंगे. उनके पास भी कहने को बहुत कुछ है, लेकिन यह समय संकट से लोगों को राहत दिलाने का है.

सीएम केजरीवाल चुपचाप खड़े रहेःमंत्री सौरभ भारद्वाज और उपराज्यपाल के बीच जब बातें हो रही थी, तब बीच में खड़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिल्कुल चुपचाप थे. उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली के लिए मिलकर काम करने का यह वक्त है. आरोपों पर जाएंगे, तो परेशान हो जाएंगे. हालात पर नजर है. राहत का काम किया जा रहा है. ये समय राजनीति का नहीं है. कहने के लिए मैं भी बहुत सारी चीजें कह सकता हूं. ये सारी चीजें बाद में हो सकती हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालात का जायजा लेने के बाद कहा कि दिल्ली में अलग-अलग कारणों से अलग-अलग इलाकों में पानी आया है. यहां आईटीओ में ड्रेन में अचानक पानी आने की वजह से तो राजघाट पर नाले से पानी के बैक फ्लो के कारण पानी भरा है. कई अन्य जगहों पर यमुना के ओवरफ्लो होने की वजह से पानी आया है. यमुना में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कही ये बातः उपराज्यपाल के वहां से जाने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि क्योंकि कुछ मीडिया साथी पूछ रहे हैं, अगर ऐसी आपातकाल की स्थिति में भी कुछ आईएएस अपने मंत्री की बात को अनसुना करेंगे तो सरकार कैसे काम करेगी? अश्वनी कुमार डिवीजनल कमिश्नर हैं. मगर बार-बार मंत्री के कहने पर भी रात को एनडीआरएफ को नहीं बुलाया गया.

अफसरों ने एनडीआरएफ को बुलाने में जानबूझकर देरी कीः सौरभ भारद्वाज ने देर शाम अफसरों पर एक और आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमने पूरे शिष्टाचार के साथ एलजी साहब से बात की, अगर आपात स्थिति में भी अफसर मंत्री का आदेश नहीं मानेंगे तो सरकार कैसे काम करेगी? दिल्ली सरकार ने क्षतिग्रस्त इंद्रप्रस्थ रेगुलेटर को ठीक करने के लिए रात को ही एनडीआरएफ की मदद मांगी, लेकिन कुछ अफसरों ने नजरअंदाज कर दिया. अफसरों ने एनडीआरएफ को बुलाने में जानबूझकर देरी की. अगर रात में ही एनडीआरएफ आ जाती तो काफी मदद मिल जाती.

ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: CM केजरीवाल का मुख्य सचिव को निर्देश- बाढ़ से निपटने के लिए सेना और NDRF से लें मदद

बाढ़ के चलते पानी की आपूर्ति पर बोले केजरीवालःगुरुवार से दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की वजह से दिल्ली के कुछ इलाके में पानी के संकट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाढ़ आने की वजह से यमुना का पानी पंप रूम, मशीन में आ गया है. अगर हम प्लांट को चलाएंगे तो उनमें करंट आएगा. जब तक पानी का स्तर कम नहीं होगा और पानी के स्तर कम होने के 24 घंटे बाद भी हम मशीन नहीं चला सकते क्योंकि मशीनों को सुखाने में भी समय लगेगा.

ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, घटने लगा है यमुना का जलस्तर; नहीं टला है खतरा

Last Updated : Jul 14, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details