नई दिल्ली:रविवार का दिन ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह के नाम रहा. समारोह की शुरुआत जहां दिल्ली के विज्ञान भवन से हुई तो वहीं इसका समापन शाम को विश्वविद्यालय के डॉ. एमए अंसारी सभागार में हुआ. सुबह के कार्यक्रम में पीएचडी छात्रों को डिग्री दी गई. लेकिन सीमित समय की उपलब्धता के चलते शाम को विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की विरासत को आगे बढ़ाने में जामिया के छात्रों को बड़ी भूमिका निभानी है. उन्होंने स्वर्ण पदक विजेताओं को बधाई देते हुए, निस्वार्थ समर्पण के साथ समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर के नेतृत्व में जामिया की हाल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और शोधकर्ताओं, संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और अन्य हितधारकों के शानदार योगदान को रेखांकित किया.