दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Transfers of Bureaucrats : दिल्ली में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई प्रशासनिक अफसरों का lG ने किया ट्रांसफर - उपराज्यपाल वीके सक्सेना

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है. एलजी ने दिल्ली सरकार में तैनात कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आइए जानते हैं किस को क्या नई जिम्मेदारी मिली है..

delhi news
दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल

By

Published : Mar 5, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार में तैनात कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी आदेश अनुसार, व्यापार और टैक्स कमिश्नर एसबी दीपक कुमार को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, ए.अनबरासु को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अतिरिक्त प्रमुख सचिव के साथ व्यापार और टैक्स के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ए.अनबरासु के दिल्ली सरकार में आने तक भूमि और भवन के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता को पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार सौंपा गया है.

वहीं, ए. अनबरासु के आने तक वित्त के प्रधान सचिव आशीष चंद्र व्यापार-टैक्स के प्रमुख सचिव का कार्यालय संभालेंगे. आईजी कारागार एचपीएस शरण को पीजीसी सेक्रेटरी के साथ एडिशनल आईजी कारागार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. व्यापार और टैक्स के स्पेशल कमिश्नर इंदु शेखर मिश्रा को पंचायत का डायरेक्टर बनाया गया है. दिल्ली में ट्रांसफर किए गए तपस्या राघव को व्यापार और टैक्स का स्पेशल कमिश्नर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र

इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के स्पेशल सेक्रेटरी विजेंद्र सिंह रावत को ट्रांसपोर्ट का स्पेशल कमिश्नर बनाया गया है. समाज कल्याण विभाग की निदेशक पूजा जोशी को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. उन्हें डायलॉग एंड डेवलेपमेंट कमीशन सचिव का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है. वहीं, एमसीडी की डिप्टी सेक्रेटरी अंजलि सहरावत को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. दक्षिणी जिले की डीएम मोनिका प्रियदर्शिनी को डीएसआईडीसी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और उत्तर-पश्चिम जिले की डीएम चेष्टा यादव को दिल्ली जल बोर्ड का अतिरिक्त सीईओ बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :Delhi Girl Gangrape Case: मद्रास हाईकोर्ट ने गैंगरेप के 4 दोषियों की उम्रकैद रखी बरकरार

Last Updated : Mar 5, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details