नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार में तैनात कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी आदेश अनुसार, व्यापार और टैक्स कमिश्नर एसबी दीपक कुमार को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, ए.अनबरासु को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अतिरिक्त प्रमुख सचिव के साथ व्यापार और टैक्स के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ए.अनबरासु के दिल्ली सरकार में आने तक भूमि और भवन के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता को पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार सौंपा गया है.
वहीं, ए. अनबरासु के आने तक वित्त के प्रधान सचिव आशीष चंद्र व्यापार-टैक्स के प्रमुख सचिव का कार्यालय संभालेंगे. आईजी कारागार एचपीएस शरण को पीजीसी सेक्रेटरी के साथ एडिशनल आईजी कारागार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. व्यापार और टैक्स के स्पेशल कमिश्नर इंदु शेखर मिश्रा को पंचायत का डायरेक्टर बनाया गया है. दिल्ली में ट्रांसफर किए गए तपस्या राघव को व्यापार और टैक्स का स्पेशल कमिश्नर बनाया गया है.