दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी आग का जायज लेने पहुंचे दिल्ली के उपराज्यपाल - Fierce fire in Bhagirath Palace

दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी भीषण आग का जायजा लेने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG Vinai Kumar Saxena) मौके पर शनिवार सुबह वहां पहुंचे. उनके साथ फायर के डायरेक्टर अतुल गर्ग, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ और डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी भी वहा मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 12:52 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली केचांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में गुरुवार रात (Fierce fire in Bhagirath Palace) लगी भीषण आग पर 38 घंटे बाद भी पुरी तरह काबू पाया नही जा सका है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना मौके का जायजा लेने के लिए शनिवार सुबह वहां पहुंचे. उनके साथ फायर के डायरेक्टर अतुल गर्ग, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ और डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी भी पहुंचे. इन लोगों ने स्थिति का जायजा लिया और वहां के लोगों से पूछचाछ की.


डिप्टी चीफ ऑफिसर सुमेश कुमार दुआ ने बताया कि बिल्डिंग का आधा से ज्यादा हिस्सा गिर चुका है. जहां पर मलबा गिरा है, उसके नीचे काफी सारी दुकानें चपेट में आ चुकी है. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम पानी डालकर उसे लगातार बुझा रही हैं. एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं. असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर कौशल किशोर और नागेंद्र 60 फायरकर्मियों के साथ समाचार लिखे जाने तक मौके पर आग बुझाने में जुटे हुए थे.

यह कह पाना कि आग कितनी देर के अंदर पूरी तरह से बुझ जाएगी काफी मुश्किल है. फायर ब्रिगेड की टीम के अलावा मौके पर दिल्ली पुलिस और दूसरी एजेंसियों की टीम भी वहां तैनात है. इस आग पर काबू पाने में और कई घंटों का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें:सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो हुआ वायरल, जेल के सुपरिंटेंडेंट के साथ मीटिंग करते दिखे


गौरतलब है कि गुरुवार रात 9 बजे के बाद इस आग की सूचना फायर कंट्रोल रूम को मिली थी. रात में ही 40 से ज्यादा फायर की गाड़ियों ने पहुंचकर भीषण आग पर कंट्रोल कर लिया था. शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक आग को बुझा लिया गया है, लेकिन कूलिंग का काम अभी भी चल रहा है, जो अगले कई घंटों तक जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details