नई दिल्ली: चुनाव के बाद अक्सर देखा जाता है कि आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जाते हैं. अभी दिल्ली में एमसीडी चुनाव नजदीक है. 4 दिसंबर को वोटिंग और 7 दिसंबर को परिणाम आने है. इसी बीच बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर नई जिम्मेदारी सौंपी है. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को दिल्ली सरकार में सेक्रेट्री (होम) की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनके पास एमसीडी का स्पेशल ऑफिसर की जिम्मेदारी भी होगी. उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेट्री (होम) के साथ प्रिंसिपल सेक्रेट्री (रेवेन्यू)-कम डिवीजनल कमिश्नर, इंस्पेक्टर जनरल (रजिस्ट्रेशन) के साथ चीफ नोडल ऑफिसर (एसआरडीसी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन आईएएस अधिकारियों को भी मिली जिम्मेदारियांःएलजी द्वारा आईएएस अधिकारियों के तबादले वाले नोटिफिकेशन में 2000 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मधुप व्यास और 2005 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निहारिका राय को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की अफसरशाही में फेरबदल कर दिया है. व्यास को कमिश्नर एवं सेक्रेट्री (इंडस्ट्रीज), सेक्रेट्री (लेबर) एवं सेक्रेट्री (एल एंड बी) के साथ और भी कई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. आईएएस निहारिका राय को सेक्रेट्री (फाइनेंस) के साथ सेक्रेट्री (प्लानिंग), सेक्रेट्री (टूरिज्म) और एमडी (डीटी एंड टीडीसी) की जिम्मेदारी दी गई है.
एमसीडी में नए मेयर के लिए चुनावःएमसीडी चुनाव के परिणाम 7 दिसंबर को आएंगे. इसके बाद एमसीडी में नए मेयर का चुनाव दिसंबर या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में कराया जा सकता है. इस दौरान वरिष्ट आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार के पास ही एमसीडी में स्पेशल ऑफिसर की जिम्मेदारी रहेगी.