नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इससे यह साबित हो गया है कि एलजी और दिल्ली सरकार के रिश्तों में अभी नरमी नहीं आने वाली है. दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना यमुना की सफाई को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दिल्ली के लोग यमुना को एक अलग रूप में देखेंगे. बहुत जल्द दिल्ली के लोग साफ और स्वस्थ यमुना का देख पाएंगे.
उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई का काम मिशन मोड में चल रहा है. 22 किलोमीटर के हिस्से की सफाई की जा रही है और हम इसे 30 जून तक साफ कर देंगे. एलजी ने इस दौरान दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों के लिए यमुना की सफाई का काम कर रहे हैं. हम क्रेडिट के लिए काम नहीं करते हैं.
केजरीवाल पर एलजी का तंजः एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बातों ही बात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी को अपनी डिग्री का घमंड नहीं करना चाहिए. अब साबित हो गया है कि कुछ लोग आईआईटी में पढ़कर भी अनपढ़ रहते हैं. मालूम हो कि केजरीवाल ने आईआईटी से पढ़ाई की है. यह बयान एलजी का तब आया है जब लगातार केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी रहते हैं. केजरीवाल लगातार पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी और उन्हें अनपढ़ कह चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बोले- नालों पर नहीं थानों में घूमे एलजीःदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एलजी नालों पर नहीं थानों में घूमें. एलजी का जो कार्य है और जो उनका कार्यक्षेत्र हैं वह कार्य करें. दिल्ली सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों में टांग न अड़ाए. सौरभ ने कहा कि एलजी का काम है कि वह दिल्ली पुलिस को देखे. दिल्ली में बीते कुछ दिनों पहले एक वकील की हत्या हो जाती है इसे रोकने का काम एलजी का था. नए साल पर एक युवती को 14 km घसीटा जाता है वह रोकने का काम एलजी का था. इसलिए एलजी अपना काम करें और बात रही क्रेडिट की तो वह ले भी नहीं सकते, क्योंकि जब वह दिल्ली के एलजी भी नहीं बने थे, तब से यमुना सफाई को लेकर साल 2017 से इस पर दिल्ली सरकार के द्वारा काम चल रहा है.