दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LG Vs AAP: एलजी सक्सेना बोले- हम क्रेडिट के लिए काम नहीं करते, AAP का तंज- नालों पर नहीं थानों में घूमे एलजी - LG Saxena said we do not work for credit

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना रविवार को यमुना की सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों के लिए यमुना की सफाई का काम कर रहे हैं. हम क्रेडिट के लिए काम नहीं करते हैं. इस पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी नालों पर नहीं थानों में घूमें. एलजी का जो कार्य है और जो उनका कार्यक्षेत्र हैं वह कार्य करें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 4:20 PM IST

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इससे यह साबित हो गया है कि एलजी और दिल्ली सरकार के रिश्तों में अभी नरमी नहीं आने वाली है. दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना यमुना की सफाई को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दिल्ली के लोग यमुना को एक अलग रूप में देखेंगे. बहुत जल्द दिल्ली के लोग साफ और स्वस्थ यमुना का देख पाएंगे.

उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई का काम मिशन मोड में चल रहा है. 22 किलोमीटर के हिस्से की सफाई की जा रही है और हम इसे 30 जून तक साफ कर देंगे. एलजी ने इस दौरान दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों के लिए यमुना की सफाई का काम कर रहे हैं. हम क्रेडिट के लिए काम नहीं करते हैं.

केजरीवाल पर एलजी का तंजः एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बातों ही बात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी को अपनी डिग्री का घमंड नहीं करना चाहिए. अब साबित हो गया है कि कुछ लोग आईआईटी में पढ़कर भी अनपढ़ रहते हैं. मालूम हो कि केजरीवाल ने आईआईटी से पढ़ाई की है. यह बयान एलजी का तब आया है जब लगातार केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी रहते हैं. केजरीवाल लगातार पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी और उन्हें अनपढ़ कह चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री बोले- नालों पर नहीं थानों में घूमे एलजीःदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एलजी नालों पर नहीं थानों में घूमें. एलजी का जो कार्य है और जो उनका कार्यक्षेत्र हैं वह कार्य करें. दिल्ली सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों में टांग न अड़ाए. सौरभ ने कहा कि एलजी का काम है कि वह दिल्ली पुलिस को देखे. दिल्ली में बीते कुछ दिनों पहले एक वकील की हत्या हो जाती है इसे रोकने का काम एलजी का था. नए साल पर एक युवती को 14 km घसीटा जाता है वह रोकने का काम एलजी का था. इसलिए एलजी अपना काम करें और बात रही क्रेडिट की तो वह ले भी नहीं सकते, क्योंकि जब वह दिल्ली के एलजी भी नहीं बने थे, तब से यमुना सफाई को लेकर साल 2017 से इस पर दिल्ली सरकार के द्वारा काम चल रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी दिल्ली सरकार के कामों को देखने पहुंचते हैं और ऐसे दिखाते हैं कि जैसे वो काम कर रहे हैं. एलजी टूरिस्ट के तौर पर सरकार के काम देखने जा सकते हैं. लेकिन वो कह रहे हैं कि मंत्री अगर क्रेडिट लेना चाहे तो ले लें. भारद्वाज ने कहा कि साल 2017 में घोघा ड्रेन साफ की. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिल्ली सरकार से सीखने को कहा. इसी साल राजोकरी ड्रेन के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने अवार्ड दिया. साल 2019 में शाहदरा ड्रेन साफ़ की. दिल्ली सरकार का काम है. इस पर एलजी एक पैसा नहीं खर्च कर सकते लेकिन वो अपना ढोल बजा रहे हैं.

ये भी पढे़ंः Delhi Mayor Election: दिल्ली में 26 अप्रैल को होगा मेयर चुनाव, मिली मंजूरी

केजरीवाल ने 6 प्वाइंट यमुना सफाई के लिए बनायाः एलजी कह रहे हैं कि डिग्री की कोई जरूरत नहीं है. अगर जरूरत नहीं है तो एलजी अपने प्रिंसिपल सेक्रेटरी ज्वाइंट सेक्रेटरी बिना डिग्री वाले सड़क से उठा कर बना लें. सीएम केजरीवाल के कामों का क्रेडिट लेने एलजी नाला-नाला घूम रहे हैं. सौरभ ने कहा कि साल 2021 में में केजरीवाल जी ने 6 प्वाइंट यमुना सफाई के लिए बनाया. वहीं बात एलजी नाले पर खड़े होकर मीडिया के सामने बोल रहे हैं. मैं एलजी से कहना चाहता हूं कि उनके एलजी बनने के 3 महीने पहले ही इस काम के लिए दिल्ली सरकार 700 करोड़ दे चुकी है.

ये भी पढ़ेंः जंगल सफारी में पीएम मोदी का डैशिंग लुक सोशल मीडिया पर बना हॉट टॉपिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details