दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: 24 जनवरी को होगा मेयर का चुनाव, LG ने प्रस्ताव को दी मंजूरी - डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भेजा था प्रस्ताव

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के चयन और शपथ ग्रहण के लिए 24 जनवरी को बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बैठक बुलाने के लिए कुछ तारीखों का प्रस्ताव एलजी को भेजा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 4:28 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक बुलाने को मंजूरी सोमवार को दे दी. इस दिन सदन में मेयर, डिप्टी मेयर और छह सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव और शपथ ग्रहण होगा.

पिछले हफ्ते डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने एलजी को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में मेयर चुनाव को 18, 20, 21 या 24 जनवरी को कराने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा था. एमसीडी पिछले आठ महीनों से बिना किसी मेयर के काम कर रहा है. अब इसमें किसी तरह का विलंब करना उचित नहीं है. एससीडी के अधिकारियों ने 30 जनवरी को बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा था.

बता दें, 6 जनवरी को एमसीडी में चुने गए पार्षद और मनोनित पार्षद के शपथ ग्रहण के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया था. दरअसल पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन मनोज कुमार को शपथ ग्रहण करने के लिए पहले बुलाया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था. इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर शपथ ग्रहण समारोह को अगले आदेश तक टाल दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायकों का एलजी कार्यालय की ओर मार्च

एमसीडी ने सदन की बैठक के संबंध में कुछ दिनों पहले उपराज्यपाल को रिपोर्ट भेज दी थी. एमसीडी ने सदन में हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट होने के मामले में कार्रवाई करने की मांग के बजाय केवल बैठक की तिथि करने का आग्रह किया था. हालांकि, एमसीडी ने घटना का बिंदुवार ब्योरा दिया है. इस कारण उपराज्यपाल ने पूरे मामले में चर्चा करने के लिए पीठासीन अधिकारी को भी तलब किया था. वहीं विभिन्न भाजपा नेताओं ने आप पार्षद और उसके छह विधायकों को निलंबित करने की भी मांग की थी.

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ेंः Ruckus in Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, मंगलवार तक कार्यवाही स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details