दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Tihar Jail के कर्मचारियों पर सुकेश का मानसिक उत्पीड़न का आरोप, LG ऑफिस ने मुख्य सचिव को कार्रवाई करने को कहा - तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर

तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत पर उपराज्यपाल कार्यालय ने आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को कहा है. सुकेश ने एलजी को दी शिकायत में लिखा था कि जेल कर्मचारी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं.

delhi news
चंद्रशेखर की शिकायत पर एलजी

By

Published : May 31, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: उपराज्यपाल कार्यालय ने मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को भेज दिया है. एलजी कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. सुकेश ने एलजी को दी शिकायत में लिखा था कि जेल कर्मचारी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. उन्होंने 23 मई को अपने वकील के माध्यम से एलजी को शिकायत भेजी थी. उसने शिकायत में कहा था कि उसे पांच दिन पहले तिहाड़ जेल परिसर से मंडोली की जेल नंबर 11 में स्थानांतरित किया गया था.

उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अपने बयानों को वापस लेने के लिए जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. जेल अधिकारियों से तबादले की मांग करते हुए सुकेश ने कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी अनुचित हुआ तो वे जिम्मेदार होंगे.

चंद्रशेखर ने पहले आरोप लगाया था कि उसने तिहाड़ जेल के अंदर सुरक्षा के लिए गोयल और जैन को पैसे दिए थे. बाद में गोयल का तबादला कर दिया गया. एलजी वीके सक्सेना ने उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति का गठन पिछले साल तिहाड़ में जैन के जेल के अंदर से कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद किया था. जहां उसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद रखा गया था. एलजी कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि एलजी सचिवालय ने चंद्रशेखर के वकील से प्राप्त शिकायत को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़ा है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details