दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस में एलजी ने किया भारी फेरबदल, स्पेशल सीपी से डीसीपी तक 27 पुलिस ऑफिसर का तबादला - सीपी से डीसीपी तक

Major reshuffle in Delhi Police : दिल्ली पुलिस में शुक्रवार को भारी फेरबदल किया गया. एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश को मानते हुए सीपी से लेकर डीसीपी समेत 27 अधिकारियों का तबादला किया. अधिकारियों के विभागों में भारी बदलाव करते हुए उन्हें नए विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

दिल्ली पुलिस में 27 पुलिस ऑफिसर का तबादला
दिल्ली पुलिस में 27 पुलिस ऑफिसर का तबादला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 5:37 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस में शुक्रवार को स्पेशल पुलिस कमिश्नर से लेकर डीसीपी तक के पदों पर बड़े बदलाव किए गए हैं. इस दौरान एक साथ 27 पुलिस ऑफिसरों का तबादला किया गया है. इसमें स्पेशल सीपी लोन एंड ऑर्डर जॉन 2 से दीपेंद्र पाठक को सिक्योरिटी में भेज दिया गया है. वहीं, आरपी उपाध्याय को स्पेशल सेल का नया स्पेशल सीपी बनाया गया है. वीरेंद्र सिंह को स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन 1 से स्पेशल सीपी लाइसेंसिंग बनाया गया है. साथ में लीगल डिवीजन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

रविंद्र सिंह यादव को स्पेशल सीपी क्राइम से हटाकर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 2 बनाया गया है. मधुप तिवारी को स्पेशल सीपी सिक्योरिटी डिवीजन से स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन-1 बनाया गया है. शालिनी सिंह को स्पेशल सीपी EOW से स्पेशल सीपी क्राइम, सागर प्रीत हुड्डा को स्पेशल सीपी लोन ऑर्डर जोन 2 से स्पेशल सीपी ऑपरेशन और हरगोविंद सिंह धालीवाल को स्पेशल सेल से ट्रैफिक जोन 2 का स्पेशल सीपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :उपराज्यपाल ने दिल्ली के पहले बैंबू थीम पार्क 'बांसेरा' का किया निरीक्षण, खिंचवाई तस्वीरें

एस एस यादव को स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन 2 से ईओडब्ल्यू का स्पेशल सीपी बनाया गया है. के. जगदीशन को स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन वन बनाया गया है. छाया शर्मा को स्पेशल सीपी ट्रेंनिंग डिविजन के साथ SPUWAC और SPUNER का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उषा रंगनानी को डीसीपी स्पेशल ब्रांच से आईजीआई एयरपोर्ट का डीसीपी बनाया गया है.

इंगित प्रताप सिंह को स्पेशल सेल से डीसीपी विजिलेंस बनाया गया है. प्रणव त्याल को न्यू दिल्ली से स्पेशल ब्रांच का डीसीपी बनाया गया है. संजय कुमार सेन को सेंट्रल से डीसीपी क्राइम, मनोज सी को साउथ वेस्ट से स्पेशल सेल, अमृता गुगलोथ को डीसीपी ईस्ट से ईओडब्ल्यू, एम हर्षवर्धन को डीसीपी द्वारका से डीसीपी सेंट्रल बनाया गया है. देवेश कुमार महेला को एयरपोर्ट से डीसीपी न्यू दिल्ली, रोहित मीणा को शाहदरा डीसीपी से साउथ वेस्ट का नया डीसीपी बनाया गया है.

राकेश पावरीय को डीसीपी हेडक्वार्टर थर्ड से डीसीपी क्राइम, अपूर्व गुप्ता को डीसीपी रेलवे से डीसीपी ईस्ट जिला, सुरेंद्र चौधरी को ईओडब्ल्यू से डीसीपी शाहदरा, अंकित कुमार सिंह को क्राइम से डीसीपी द्वारका, कमल पाल सिंह को लैंड एंड बिल्डिंग से डीसीपी रेलवे और अलाप पटेल को डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी सिक्योरिटी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: पुलिस कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडर्न चिल्ड्रेन पार्क का शुभारम्भ

Last Updated : Jan 12, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details