नई दिल्ली:मेडिकल लाइन से जुड़े युवाओं की सरकारी नौकरी की तलाश जल्द ही खत्म होने वाली है. क्योंकि दिल्ली सरकार मेडिकल डिपार्टमेंट में बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रही है, जिसकी मंजूरी दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने दे दी है. इस भर्ती अभियान में दिल्ली के द्वारका में स्थित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में कई विभागों में नौ सौ से ज्यादा वैकेंसी और बी.एस. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में 76 वैकेंसी भरी जाएंगी.
बता दें की दिल्ली के नए उपराज्यपाल वीके सक्सेना अपना पद संभालते ही लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के एलजी ने बीते रविवार को दिल्ली के गाजीपुर लेंडफील्ड साइट का दौरा कर तीनों बड़ी लैंडफिल साइट को क्लियर करने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया, वहीं शनिवार को इंदिरा गांधी अस्पताल में 918 पदों के सृजन के अलावा डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में 76 अस्थायी पदों को स्थायी पदों में बदलने की मंजूरी दे दी है.