नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिल्ली में बिजली सब्सिडी रोकने को लेकर लगाए आरोपों पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कड़ा विरोध जताया है. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.
पत्र में उपराज्यपाल ने कहा कि आपकी सरकार की बिजली मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, खुद आप और अन्य पार्टी नेताओं ने जनता को लगातार गुमराह करने वाले और उनकी मानहानि करने वाले बयान दिए हैं. जबकि, आपको अच्छी तरह से पता है कि मैं हमेशा से ही दिल्ली के गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने के पक्ष में रहा हूं. इस बात को मैं जनता के बीच में भी साफ तौर पर कह चुका हूं. कई बार फाइलों में भी ये बात लिखी गई है.
मीडिया को जारी बयान का दिया हवालाः पत्र में उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल से यह भी कहा है कि आप कोई भी ऐसा एक पेपर दिखा दें, जिसमें उन्होंने बिजली सब्सिडी को बंद करने की बात कही हो. उप राज्यपाल ने पत्र में अलग-अलग दिनों में आप नेताओं, बिजली मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मीडिया में दिए गए विभिन्न बयानों का भी लिखित रूप में जिक्र किया है. इन बयानों पर आधारित प्रेस रिलीज जो आप कार्यालय से जारी की गई हैं, उनका भी एलजी ने पत्र में उल्लेख किया है.