नई दिल्ली :दिल्ली सरकार के अंदर काम कर रहे 8 हजार से ज्यादा होमगार्ड वॉलिंटियर्स को एलजी ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 8,539 होमगार्ड वॉलिंटियर्स के कार्यकाल 6 महीने के लिए और बढ़ाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इनमें डीटीसी की बसों में मार्शल के रूप में तैनात 4065 होमगार्ड भी शामिल है. अब यह होमगार्ड अगले साल 31 मार्च 2024 तक काम कर सकेंगे. नौकरी से निकल जाने को लेकर दिल्ली के होमगार्ड ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था और ज्ञापन भी सौंपा था कि उन्हें नौकरी से न निकला जाए.
एलजी ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए फाइल पर नई भर्ती प्रक्रिया को तय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावा पुराने निर्देशों को भी दोहराया है. दिल्ली में होमगार्ड कर्मचारियों की भर्ती आखिरी बार साल 2011 में में हुई थी. तभी से हर बार उपराज्यपाल की मंजूरी से उनका कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा है. जबकि दिल्ली में होमगार्ड नियमों के नियम 8 के मुताबिक होमगार्ड के सदस्य का कार्यकाल 3 साल का होता है. नियम 8 में संशोधन की प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. जिसके बाद 8 हजार से अधिक मौजूद होमगार्ड वॉलिंटियर्स के कार्यकाल को 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है.