नई दिल्ली:राजधानी में होने वाले अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के अलावा दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त और संयुक्त आयुक्त मौजूद थे.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में पुलिस की तरफ से बताया गया कि वो मुख्य रूप से सड़क पर होने वाले अपराध, अवैध पिस्तौल, महिला सुरक्षा, कमजोर लोगों की सुरक्षा (वरिष्ठ नागरिक), अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, दोपहिया वाहनों की जांच पर काम कर रहे हैं.
उपराज्यपाल ने पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से कहा कि वो इसे लेकर तुरंत उचित कदम उठाएं. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी रात में गश्त करके देखें कि वाहन पेट्रोलिंग कर रहे हैं या नहीं.
'अपराध पर लगाएंगे लगाम'
दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल को बताया कि वो अपराध पर लगाम लगाने के लिए बीट पुलिसिंग, पेट्रोलिंग पैटर्न, अपराधियों पर कार्रवाई, जेल से रिहा अपराधियों पर निगरानी, पिकेट पर गहनता से चेकिंग, सुनसान और संवेदनशील जगहों पर पुलिसिंग आदि पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि लूट और झपटमारी होने वाली जगहों को चिन्हित कर वहां विशेष बाइक गश्त दल और एंटी स्नैचिंग टीम को लगाया गया है. उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को अपराध की रोकथाम, इसकी जांच और पुलिस की छवि में सुधार के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
हथियारों को लेकर चलाएं अभियान
बैठक में ये चर्चा की गई कि प्रत्येक जिला पुलिस को पिस्तौल रखने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष योजना बनानी चाहिए. आपराधिक गिरोहों, ज्ञात अपराधियों और वांछित अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
पुलिस की दृश्यता को बढ़ाने के लिए पेट्रोलिंग प्रणाली में बदलाव के साथ ही पिकेट चेकिंग को बढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही तकनीक का अधिकतम उपयोग कर अपराध पर लगाम लगाने की आवश्यकता है.