दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलजी अनिल बैजल ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और योजना को लेकर समीक्षा बैठक की - उपराज्यपाल अनिल बैजल की समीक्षा बैठक

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आजादी के 75 वर्ष - आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम समेत कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहे.

आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Sep 23, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आजादी के 75 वर्ष - आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा बैठक की. बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव, एसीएस-जीएडी, एनडीएमसी चेयरमैन, कमिश्नर एमसीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

आजादी के 75 वर्ष - आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा आयोजित की गई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि विभिन्न थीम पर एग्जीबिशन लगाई जाएगी. जिसमें फ्रीडम स्ट्रगल, एक्शन एट 75, रेसॉल्व एट 75, अचीवमेंट एट 75 और आइडियाज एट 75 विषय पर प्रदर्शनी लगाई जाएंगी.

आजादी का अमृत महोत्सव

ये भी पढ़ें-एलजी अनिल बैजल ने शैक्षणिक संस्थानों की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की


वहीं उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को गुमनाम नायक स्वतंत्रता सेनानियों और दिल्ली के कम प्रचलित मॉन्यूमेंट जिसका आजादी में खासा महत्व रहा है. उसके बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए निर्देश दिया है. इस दौरान उन्होंने कोविड - 19 के नियमों का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details