नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद एक बार फिर खुलकर कर सामने आ गया है. LG के ताजा आदेश ने एक नए विवाद का रूप ले लिया है. मंगलवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉफ्रेंस कर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर न सिर्फ कई गंभीर आरोप लगाए बल्कि उनकी तुलना क्रूर शासक औरंगजेब तक से कर दी.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर LG दिल्ली सरकार में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का वेतन, मोहल्ला क्लीनिक के लिए जारी किए जाने वाले बजट, डॉक्टरों और अन्य लोगों के वेतन को रोक रहे हैं. उपराज्यपाल अवैध तरीके से आदेश पारित कर रहे हैं.
22 हजार करोड़ रुपए कब देगी बीजेपी : एलजी ने विज्ञापन को लेकर खर्च किए गए 2016 के मामले में दिल्ली सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश जारी किया है. जिसे लेकर पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया है. इस विषय पर आप के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उपराज्यपाल के पास ऐसा किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं है, जिससे वह इस तरह के आदेश जारी कर सकें.
भारद्वाज ने बड़ी संख्या में अलग-अलग अखबार दिखाते हुए कहा कि दूसरे राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस शासित सरकारों की ओर से राजधानी दिल्ली के अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन दिए जाते हैं, लेकिन उसको लेकर कोई एक्शन आज तक नहीं दिया गया. बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें राजधानी दिल्ली के अखबारों और टीवी चैनल्स पर लगभग 22000 करोड़ के विज्ञापन अब तक दिए जा चुके हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बताएं कि बीजेपी यह 22000 करोड़ रुपये कब देगी?
ये भी पढ़ें :-LG ने दिया आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश, पार्टी ने विज्ञापन मद में किया है खर्च