नई दिल्ली :आगामी त्योहारों को लेकर दशहरा से लेकर दीवाली तक व्यापार एवं संस्कृति के केन्द्र पुरानी दिल्ली में भीड़़ एवं ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. भीड़ के चलते दिल्ली पुलिस यहां सुरक्षा बलों की तैनाती तो बढ़ा देती है पर ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त नियुक्ति नही की जाती जिसके कारण इस पूरे क्षेत्र में दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिती बनी रहती है. इस समस्या को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल आयुक्त ट्रैफिक एस. एस. यादव को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है.
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पत्र में लिखा है कि रामलीला से दीवाली तक के समय यानि 14 अक्टूबर से 12 नवम्बर के बीच पुरानी दिल्ली के 12 मुख्य मार्गों पर सुबह 10 से रात 10 बजे के बीच ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाये और पार्किंग समस्या को ध्यान में रख ट्रैफिक पुलिस लोगों को मैट्रो से पुरानी दिल्ली आने की अपील करे.साथ ही एस.पी. मुखर्जी मार्ग सहित पुरानी दिल्ली के सभी मुख्य मार्गों पर पटरी बाजार वालों का अतिक्रमण और माल वाहक टेम्पो की गलत पार्किंग बहुत बढ़ जाती हैं जो ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण है.