दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आगामी त्योहारों को लेकर ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति बढ़ाने की मांग को लेकर भाजपा स्पेशल आयुक्त को लिखा पत्र - एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन रोड चर्च मिशन रोड

BJP Wrote Letter To Special Commissioner Traffic Police : आगामी त्योहारों में दशहरा से लेकर दीवाली तक सड़कों पर भीड़ एवं ट्रैफिक बढ़ने की समस्या को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पत्र लिखा है. उन्होंने स्पेशल आयुक्त ट्रैफिक एसएस यादव को पत्र लिखकर ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त नियुक्ति करने की मांग की है.

Letter to Special Commissioner Traffic Police
स्पेशल आयुक्त ट्रैफिक पुलिस को पत्र

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 12:27 PM IST

नई दिल्ली :आगामी त्योहारों को लेकर दशहरा से लेकर दीवाली तक व्यापार एवं संस्कृति के केन्द्र पुरानी दिल्ली में भीड़़ एवं ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. भीड़ के चलते दिल्ली पुलिस यहां सुरक्षा बलों की तैनाती तो बढ़ा देती है पर ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त नियुक्ति नही की जाती जिसके कारण इस पूरे क्षेत्र में दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिती बनी रहती है. इस समस्या को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल आयुक्त ट्रैफिक एस. एस. यादव को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पत्र में लिखा है कि रामलीला से दीवाली तक के समय यानि 14 अक्टूबर से 12 नवम्बर के बीच पुरानी दिल्ली के 12 मुख्य मार्गों पर सुबह 10 से रात 10 बजे के बीच ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाये और पार्किंग समस्या को ध्यान में रख ट्रैफिक पुलिस लोगों को मैट्रो से पुरानी दिल्ली आने की अपील करे.साथ ही एस.पी. मुखर्जी मार्ग सहित पुरानी दिल्ली के सभी मुख्य मार्गों पर पटरी बाजार वालों का अतिक्रमण और माल वाहक टेम्पो की गलत पार्किंग बहुत बढ़ जाती हैं जो ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण है.

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने स्पेशल आयुक्त ट्रैफिक से निवेदन किया है कि वह तुरंत इस समस्या को लेकर नगर निगम अधिकारियों और स्थानिय थानाध्यक्षों से अतिक्रमण हटाने को कहें. उन्होंने पत्र में एस.पी. मुखर्जी मार्ग, एच.सी. सेन रोड़, चर्च मिशन रोड़, पुलिस मिठाई, मोरी गेट, पीली कोठी नया बाजार, खारी बावली, श्रद्धानंद मार्ग अजमेरी गेट, हौज काजी बाजार, लाल कुआं फतेहपुरी, चावड़ी बाजार और नई सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की मांग की है. इस ट्रैफिक जाम की स्थिती से क्षेत्र के निवासी स्कूल जाने वाले बच्चे और मेडिकल कार्य के लिए जाने वाले बुजुर्गों को तो परेशानी होती ही है साथ ही व्यपार पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है खासकर बुलियन बाजार की सुरक्षा प्रभावित होती है.

ये भी पढ़ें :Festival Trains: 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा उत्तर रेलवे, लाखों यात्रियों का सफर होगा आसान, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें : छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं, गैर-अनुपालन वाले कोचिंग सेंटर बंद होंगे: दिल्ली हाई कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details