दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लगातार 11वें दिन तीन हजार से कम कोरोना केस, खाली हैं दो तिहाई बेड्स: सत्येंद्र जैन - कोरोना पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में लगातार 11वें दिन 3 हजार से कम कोरोना केस सामने आए हैं, वहीं संक्रमण दर भी करीब पांच फीसदी पर बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी कोरोना अस्पतालों में दो तिहाई बेड्स खाली हैं.

Satyendar Jain
सत्येंद्र जैन

By

Published : Oct 13, 2020, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते दिन 35,947 सैम्पल टेस्ट हुए थे, जिनमें से 1849 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. यह लगातार 11वां दिन था, जब दिल्ली में तीन हजार या उससे कम कोरोना के मामले सामने आए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे कोरोना के मद्देनजर दिल्ली ठीक स्थिति बताया है.

लगातार 11वें दिन तीन हजार से कम कोरोना केस: सत्येंद्र जैन

'कम हो रही पॉजिटिविटी रेट'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल 1849 केस आए थे और यह 11वां दिन था, जब तीन हजार या उससे कम केस आए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट पांच-साढ़े 5 फीसदी के आसपास है, जो पहले 10-साढ़े 10 फीसदी पर पहुंच गई थी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हर सप्ताह कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है. बेड्स की उपलब्धता को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि बेड्स की ऑक्यूपेंसी भी कम हो रही है.

'एक तिहाई बेड्स पर ही मरीज'

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 16,118 बेड्स खाली हैं, जिनमें से 5151 बेड्स पर ही मरीज हैं, यानी एक तिहाई बेड्स भरे हैं, बाकी दो तिहाई बेड्स अभी खाली हैं. कुछ दिनों में शुरू हो रहे त्यौहारी सीजन को लेकर सत्येंद्र जैन ने लोगों से खासतौर पर सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी.

'अपनों के साथ घरपर ही मनाएं त्यौहार'

उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहार उत्साह के साथ मनाएं, लेकिन कोशिश करें कि अपने परिवार के साथ ही रहें. उनका यह भी कहना था कि मास्क पहनकर रखना बहुत जरूरी है, इससे ही काफी हद तक कोरोना से बचा जा सकता है. बीते एक हफ्ते में पूरी दिल्ली में डेंगू के 50 नए मामले सामने आए हैं और कुल आंकड़ा 316 हो चुका है. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने पिछले साल के डेंगू के आंकड़े को सामने रख दिया.


'कोरोना-प्रदूषण से बचाएगा मास्क'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले साल केवल अक्टूबर महीने में ही करीब 750 डेंगू के केस आए थे, उस हिसाब से तो स्थिति बहुत अच्छी है. दिल्ली में अब प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी होने लगी है. कोरोना की मौजूदगी के बीच प्रदूषण का बढ़ना खतरनाक हो सकता है. इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि बचाव के लिए मैं यही कहूंगा कि मास्क जरूर लगाएं. इससे कोरोना और प्रदूषण, दोनों से ही बचाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details