नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बाद अनलॉक हो जाने पर सरकार की तरफ से कई चीजों में रियायत दी गई और दिल्ली के कई बड़े-बड़े पार्क और गार्डन को खोलने की अनुमति भी दे दी गई है. वहीं 30 मई के बाद राजधानी में पार्कों को लोगों के टहलने, घूमने के लिए खोल दिया गया. जिसमें दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में स्थित सेंट्रल पार्क को सुबह 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक और शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक आम लोगों के लिए खोला गया है.
वहीं कनॉट प्लेस में आकर्षण का मुख्य केंद्र सेंट्रल पार्क अनलॉक हो जाने के बाद भी खाली पड़ा हुआ है. एक समय पर जहां यह पार्क लोगों की भीड़ से घिरा रहता था, वहां केवल अब कुछ लोग ही नजर आ रहे हैं. पार्क में टहलने आए दिनेश कुमार ने बताया कि वह मयूर विहार फेस वन से आए हैं और अक्सर जब भी कनॉट प्लेस आते हैं तो इस पार्क में जरूर आते हैं. लेकिन, जो पहले यहां पर चहल-पहल और लोगों की भीड़ नजर आती थी, वह अब नहीं है. कम भीड़ है और लोग जो आ रहे हैं. वह भी सभी नियमों का पालन करते हुए पहुंच रहे हैं.
युवाओं का पसंदीदा पार्क है सेंट्रल पार्क