नई दिल्ली:दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएसएलएसए) ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट के एस ब्लॉक स्थित सभागार में विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया. इस दौरान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन ने कहा कि शुरू से ही हमारे संविधान में सबको समानता का अधिकार दिया गया है. लेकिन, अभी तक यह जमीन पर दिखाई नहीं देता है. अभी लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय मिलने में समय लग जाता है. जो धनवान व्यक्ति है उसे उतनी ही उच्च स्तर की कानूनी सहायता मिल जाती है. जबकि गरीब आदमी सामान्य कानूनी सहायता भी प्राप्त नहीं कर पाता है.
मुख्य न्यायाधीश ने कानूनी सेवाओं की जानकारी से संबंधित समर्पण ऐप लांच किया. इसके साथ ही कानूनी सेवा संस्थानों, मुफ्त कानूनी सहायता के अधिकार सहित मौलिक कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूकता और साक्षरता फैलाने के लिए कानूनी सेवा सूचना पुस्तिका का भी विमोचन किया.