दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DCW में खुला कानूनी क्लीनिक, महिलाओं को मुफ्त में मिलेगी कानूनी सहायता

दिल्ली के आईटीओ स्थित दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में कानूनी क्लीनिक खोला गया है. जिससे कि महिलाओं को मुफ्त में कानूनी सहायता मिल सके. इस क्लीनिक का उद्घाटन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किया.

DCW में खुला कानूनी क्लीनिक

By

Published : Oct 17, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: DCW के दफ्तर में दिल्ली राज्य कानून सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी क्लीनिक खोला गया है. जिसका उद्घाटन दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किया. दरअसल दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली राज्य कानून सेवा प्राधिकरण के साथ एक करार किया है, जिसके अंतर्गत दिल्ली महिला आयोग में अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त में कानूनी सहायता दी जाएगी.

महिला आयोग के दफ्तर में खुला कानूनी क्लीनिक

मुफ्त में मिलेगी कानूनी सहायता
आयोग के मुताबिक उनके पास सैकड़ों की तादाद में शिकायतें आती हैं उनमें से एक बड़े हिस्से को कानूनी सहायता की बेहद आवश्यकता होती है. ऐसे में कई ऐसी महिलाएं होती हैं जो कानूनी सहायता में अधिक पैसा नहीं खर्च कर सकती. ऐसे में दिल्ली के आईटीओ स्थित दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में ही कानूनी क्लोनिक खोला गया है. जिससे कि उन महिलाओं को मुफ्त में कानूनी सहायता मिल सके.

DSlSA करेगा महिलाओं की कानूनी सहायता
आयोग के दफ्तर में डीएसएलएसए के क्लीनिक में हर वक्त एक वकील की सुविधा होगी, जो महिलाओं की कानूनी सहायता देने में मदद करेगा. जो भी शिकायतें होंगी उसमें महिलाओं को कानूनी प्रक्रिया के तहत मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

उद्घाटन के समय तमाम अधिकारी रहे मौजूद
दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में डीएसएलएसए के क्लीनिक के उद्घाटन के मौके पर डीएसएलएसए के सदस्य सचिव कंवलजीत अरोड़ा, विशेष सचिव गौतम मेनन, मध्य जिले के सदस्य सचिव चरणजीत अरोड़ा समेत दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और तमाम सदस्य मौजूद रहे.

DCW की अध्यक्ष ने किया DSLSA का धन्यवाद
दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मैं डीएसएलएसए की आभारी हूं, कि दिल्ली महिला आयोग में मुफ्त कानूनी सहायता के लिए कानूनी क्लीनिक खोला गया है. इससे आयोग में आने वाली महिला और लड़कियों को मदद मिलेगी मैं डीएसएलएसए का धन्यवाद करती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details