दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे नेताजी, होली मिलन समारोह में कर रहे शिरकत - दिल्ली विधायक महेंद्र यादव

कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भी होली मिलन समारोह लगातार आयोजित हो रहे हैं. इनमें आम आदमी को नसीहत देने वाले नेता भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं.

leaders-not-following-the-corona-guideline-in-delhi
आप विधायक महेंद्र यादव

By

Published : Mar 22, 2021, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना बढ़ना शुरू हो गया है, लेकिन दूसरी तरफ नेताओं के होली मिलन समारोह लगातार आयोजित हो रहे हैं. विकासपुरी विधानसभा इलाके में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा और इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव के साथ-साथ काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. हैरानी की बात है कि सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क भी गायब दिखे.

आप विधायक महेंद्र यादव ने होली मिलन समारोह में शिरकत की


हैरानी की बात है कि एक तरफ कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. कार्यक्रमों में आम लोगों की बात तो छोड़ें जनप्रतिनिधि जो हर एक मंच से लोगों को कोरोना से बचाव की नसीहत देते नहीं थकते. वहीं कोरोना गाइडलाइंस की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. विकासपुरी विधानसभा इलाके में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के साथ-साथ इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव भी पहुंचे. लेकिन आप खुद देख सकते हैं कि किसी ने भी न मास्क लगाया है और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. कार्यक्रम होली मिलन का था, लेकिन विधायक जी मौका मिलते ही 2022 चुनाव की चर्चा करने लगे.

ये भी पढ़ें:-कोरोना से बढ़ी चिंता, राज्य सभा सांसद ने नायडू को लिखा पत्र, अनिश्चितकालीन स्थगन की अपील

लापरवाही पड़ेगी भारी

अब बढ़ते कोरोना खतरे के बीच जब जनप्रतिनिधि ही नियमों का पालन नहीं करेंगे और फिर खुद नियम तोड़ लोगों को नियमों का पालन करने कहेंगे. इससे साफ है कि उन्हें इन नियमों या गाइडलाइन्स की परवाह ही नहीं है.
ये भी पढ़ें :पेंशनर्स को बड़ी राहत, जीवन प्रमाण के लिए आधार जरूरी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details