विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और BJP विधायक ओपी शर्मा को एलजी के अभिभाषण से पहले ही मार्शल ने सदन से बाहर निकाल दिया. सत्र शुरू होते ही ये दोनों BJP विधायक जेएनयू मामले के फाइल से जुड़ी देरी को लेकर मुख्यमंत्री का जवाब चाह रहे थे.
बजट सत्र के पहले दिन बरपा हंगामा, विजेंद्र गुप्ता को मार्शल ने सदन से बाहर निकाला - बजट सत्र
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. ये सत्र कई मायनों में खास है. केजरीवाल सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी विधानसभा सत्र है, लेकिन पहले ही दिन शुरूआती समय में ही विपक्ष के 2 विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया.
जेएनयू मामले को लेकर पूछे गए सवाल
मार्शल के वेल से बाहर निकाले जाने के बाद सदन से बाहर आते हैं ईटीवी भारत से खास बातचीत में दोनों नेताओं ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. बाहर निकाले जाने के कारणों को लेकर पूछे जाने पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम केजरीवाल सरकार द्वारा जेएनयू मामले की फाइल दबा कर बैठे जाने को लेकर उनका जवाब चाह रहे थे.
'सरकार अपने खिलाफ कुछ नहीं सुनना चाहती'
विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि या सरकार अपने खिलाफ एक भी सवाल सुनना नहीं चाह रही. उन्होंने कहा कि एलजी की मौजूदगी में ही हम केजरीवाल सरकार से फाइल सैंक्शन में देरी को लेकर जवाब चाह रहे थे. इसे लेकर हमारे विधायक ओपी शर्मा ने सवाल किया लेकिन सरकार को सवाल नागवार गुजरा और हमें बाहर निकाल दिया गया. इस बारे में ओपी शर्मा ने भी केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया.