नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मेयर शैली ओबेराय द्वारा एमसीडी की डोर स्टेप सर्विस योजना पर निशाना साधा है. उन्होंने इस योजना को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाल बताया है. कहा कि भाजपा शासित निगम ने ऑनलाइन सुविधाओं को बढ़ावा दिया था और अब आम आदमी पार्टी उस व्यवस्था को फेल कर रही है. भाजपा ने फैक्ट्री लाइसेंस से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक को ऑनलाइन कर, इंस्पेक्टर राज को खत्म कर दिया था.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब आप सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और दिल्ली सरकार की तरह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नौकरी देने के लिए यह योजना लेकर आई है. इससे भ्रष्टाचार और लोगों का शोषण बढ़ेगा. दिल्ली सरकार में यह योजना पहले ही फेल चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपने अधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक रिश्तेदार की कंपनी को यह काम देने के लिए दिल्ली नगर निगम और मेयर शैली ओबेराय इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली नीति लागू करना चाहते हैं. जल्द कंपनी को ठेका देने का प्रस्ताव निगम में आने वाला है.