नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी नेताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी और दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार की शुरू से ही मंशा रही है कि निगम को पंगु बना दिया जाए. निगम में तीसरी बार एजेंडा आने जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और मेयर, सड़क निर्माण का काम निगम से छीन कर पीडब्ल्यूडी और प्राइवेट कंपनी को देना चाहते हैं. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में बुधवार को बैठक होनी है.
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार 20,000 करोड़ रुपये का ठेका पीडब्ल्यूडी और प्राइवेट कंपनी को देना चाहती है. दिल्ली सरकार ही दिल्ली नगर निगम को चला रही है. हर निर्णय सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछकर ही लिया जाता है. साथ ही निगम के अधिकारियों पर जबरदस्ती दबाव बनाकर एजेंडा तैयार कराए जा रहे हैं.