दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पेट्रोल-डीजल पर VAT बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की

दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विरोध किया है. उन्होंने कोरोना संकट के इस समय में दिल्ली सरकार के इस फैसले को दिल्ली की जनता के खिलाफ बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इसको तुरंत वापस लेने की मांग की है.

Leader of Opposition demands withdrawal of VAT rate hike on petrol and diesel
नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

By

Published : May 5, 2020, 4:59 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का कड़ा विरोध किया है. बिधूड़ी ने कहा कि सरकार का यह फैसला दिल्ली के किसानों, निम्न-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों के अलावा ट्रांसपोर्टरों व अन्य की कमर तोड़ने वाला है. उन्होंने सरकार से वैट में की गई बढ़ोतरी तुरंत वापस लेने की मांग की गई है.

नेता विपक्ष बिधूड़ी ने की पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ोतरी वापस लेने की मांग

बिधूड़ी ने आज जारी अपने बयान में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने से पहले तक पेट्रोल पर 1 रुपये में 20 पैसे वैट देना होता था. जबकि डीजल पर प्रति रुपए 12.5 पैसे वैट देना पड़ता था. लेकिन केजरीवाल सरकार ने अब पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट की दर को बढ़ाकर एक रुपये पर 30 पैसे प्रति लीटर कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि केजरीवाल सरकार ने अपने 5-6 साल के शासनकाल में पेट्रोल पर वैट की दर को 20 से बढ़ाकर 30 फीसद और डीजल पर 12.5 से बढ़ाकर 30 फीसद कर दिया है. देश के किसी भी राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट में इतनी भारी वृद्धि कहीं नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details