नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में बदरपुर से भाजपा विधायक और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने, विधानसभा में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों की सैलरी में बढ़ोतरी और उन्हें नियमित किए जाने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा कि, क्या शिक्षा मंत्री बताएंगी कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने और उनके वेतन में इजाफा करने की क्या दिल्ली सरकार की कोई योजना है और यदि है तो उसका पूरा ब्योरा क्या है.
उनके सवाल पर शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर दिया गया कि, गेस्ट टीचर्स को नियमित करने के लिए बिल संख्या-07, विधानसभा में 4 अक्टूबर 2017 को पारित किया था. साथ ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत गेस्ट टीचर्स के वेतन बढ़ोतरी करने की योजना वित्त विभाग, दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार, सेवा विभाग व न्यायविधि विभाग को प्रेषित करने के संबंध में सलाह के बाद, वर्तमान में विचाराधीन है. वहीं गेस्ट टीचरों को नियमित करने के मामले में शिक्षा विभाग ने बताया कि, दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. इस केस की सुनवाई की अगली तिथि 31.07.2023 है.