नई दिल्ली: हाथों में प्लेकार्ड और बैनर लेकर ये वकील कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे. किसानों की ट्रैक्टर रैली को समर्थन देने पहुंचे ये वकील स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अखिल भारतीय महासचिव पीवी सुरेंद्रनाथ भी समर्थन देने पहुंचे थे.
'कॉरपोरेट घरानों की मदद के लिए लाए गए कृषि कानून'
पीवी सुरेंद्रनाथ ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और वकील उनकी मांगों के समर्थन में हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कृषि कानूनों को जल्द वापस लें. उन्होंने कहा कि ये तीनों कृषि कानून किसान विरोधी और देश विरोधी है. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून बिना किसी विचार-विमर्श के लागू किया गया है. ये कानून कॉरपोरेट घरानों की मदद करने के लिए लाए गए हैं.