दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में वकील भी सड़कों पर उतरे

दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में आज वकील भी सड़कों पर उतरे. वकीलों के अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की दिल्ली स्टेट यूनिट की ओर से सीमापुरी बॉर्डर के पहले विवेक विहार रेड लाइट पर पहुंच कर किसानों का समर्थन किया.

Lawyers to support farmers tractor rally in Delhi
किसानों के आंदोलन को वकीलों का समर्थन

By

Published : Jan 26, 2021, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: हाथों में प्लेकार्ड और बैनर लेकर ये वकील कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे. किसानों की ट्रैक्टर रैली को समर्थन देने पहुंचे ये वकील स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अखिल भारतीय महासचिव पीवी सुरेंद्रनाथ भी समर्थन देने पहुंचे थे.

किसानों के आंदोलन को वकीलों का समर्थन

'कॉरपोरेट घरानों की मदद के लिए लाए गए कृषि कानून'

पीवी सुरेंद्रनाथ ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और वकील उनकी मांगों के समर्थन में हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कृषि कानूनों को जल्द वापस लें. उन्होंने कहा कि ये तीनों कृषि कानून किसान विरोधी और देश विरोधी है. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून बिना किसी विचार-विमर्श के लागू किया गया है. ये कानून कॉरपोरेट घरानों की मदद करने के लिए लाए गए हैं.

किसानों के आंदोलन को वकीलों का समर्थन

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड में हिंसा : संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, गृह मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक



सांसद को राजघाट पर रोका गया

बता दें कि ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य भी वकीलों के साथ शामिल होने वाले थे. लेकिन उन्हें राजघाट पर ही रोक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details