नई दिल्ली:मणिपुर में पिछले कई दिनों से हिंसा जारी है. इस बीच कुछ ऐसी वीडियो भी सामने आए हैं, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस वीडियो में दो महिलाओं को नग्न करके सड़क पर घुमाते हुए दिखाया जा रहा है. ये वीडियो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी निंदा की. हालांकि इस वीडियो को लेकर अब देशभर में सियासत भी हो गई है, जब विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार और वहां के राज्य सरकार को गेरा है और सीएम एन बिरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की है.
मणिपुर में हुई महिला के साथ इस घटनाक्रम को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय वकील संघ ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने सीएम बिरेन सिंह से इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि मणिपुर के हालात बिगड़ते को काबू करने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. मणिपुर में भयावह स्थिति है. आजादी के 75 साल बाद ऐसी स्थिति कहीं देखने को नहीं मिली. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है.
वकीलों ने कहा कि मणिपुर में पूरी तरह से नेट बंद कर दिया गया और यह वीडियो काफी पुराना भी है, लेकिन इस तरह के हालात वहां पर हो गए. इसके लिए केंद्र की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है और वहां के मुख्यमंत्री जिम्मेदार है, इसलिए वहां के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए हम सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.