नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में होली के रंगों का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. होली को लेकर लोग कितने उत्साहित और उमंग में है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं ने होली के मौके पर जमकर होली खेली और होली के गानों पर जमकर थिरके. तीस हजारी कोर्ट में अबीर गुलाल फूलों की होली से सराबोर अधिवक्ता 2 साल के बाद खुलकर होली मना रहे है. होली खेलकर अधिवक्ता काफी खुश नजर आए और कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है. उन्होंने होली को लेकर सदभावना का संदेश दिया.
वहीं, होली मिलन समारोह में पर राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य ने सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया. अबीर गुलाल फूलो के साथ लाठी मार होली का भी आनंद लिया. तीस हजारी कोर्ट के होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि में रूप में भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के सह प्रभारी रामदास मलिक पहुंचे. उन्होंने वकीलों के साथ जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और देश में एकता भाईचारे का संदेश दिया.
वहीं इस मौके पर रामदास मलिक ने कहा है कि होली सौहार्द सद्भावना का त्यौहार है और इसको इसी रूप में मनाना चाहिए, क्योंकि 2 साल के बाद आज लोगों को खुलकर होली खेलने का अवसर भी मिल रहा है. ऐसे में हमें एकता और भाईचारे बनाने की बहुत जरूरत है और आज यहां पर देख सकते हैं. तीस हजारी कोर्ट में सभी धर्म सभी वर्ग के अधिवक्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं रंग गुलाल लगा रहे हैं.