नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की पिछले 4 दिनों से चल रही हड़ताल आज खत्म हो गई है. अब कोर्ट में कल यानी 3 अप्रैल से वकील सामान्य कामकाज शुरू कर केसों की पैरवी करेंगे.
बताया जा रहा है कि को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल दिल्ली बार एसोसिएशन के सदस्यों और दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन के साथ हुई बैठक में ये सहमति बनी कि राऊज एवेन्यू में शुरू हो रहे कोर्ट में सभी जिलों के सीबीआई कोर्ट, भ्रष्टाचार निरोधक कानून पर सुनवाई करने वाले कोर्ट और द्वारका का लेबर कोर्ट ही शिफ्ट होगा.
चीफ जस्टिस ने कहा कि ये प्रस्ताव हाईकोर्ट की फुल बेंच के सामने रखा जाएगा और इसके पारित होते ही औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.