नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने कोर्ट की आपराधिक अवमानना के मामले में एक वकील को छह महीने की कैद और दो हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. बुधवार को जस्टिस सुरेश कैत की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह आदेश सुनाया. हाईकोर्ट ने वकील वीरेंद्र सिंह को हाईकोर्ट के सिटिंग जज और जिला न्यायपालिका पर अपमानकारी आरोप लगाने के मामले में अवमानना का दोषी पाया और सजा मुकर्रर की.
कोर्ट ने कहा कि वीरेंद्र सिंह को बिना शर्त माफी मांगने का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया. वह हाईकोर्ट के सिटिंग जज और जिला न्यायपालिका पर जो आरोप लगाए थे उस पर कायम रहे. इसका सीधा मतलब है कि वीरेंद्र सिंह को अपने किए का कोई पछतावा नहीं था. वकील वीरेंद्र सिंह की ओर से दाखिल एक क्रिमिनल अपील सिंगल बेंच के समक्ष लिस्टेड था.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली: पति-पत्नी की मौत से पड़ोसी सन्न, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा दो माह का मासूम