निर्भया कांड: कल दोषियों की फांसी तय, सुनिए इस पर क्या कहा वकील एपी सिंह ने...
निर्भया के दोषियों को कल यानि शुक्रवार सुबह फांसी तय मानी जा रही है. इस पर दोषियों के वकील एपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. सुनिए उन्होंने क्या कहा...
निर्भया के दोषियों के वकील
नई दिल्ली: निर्भया कांड के चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह फांसी होनी है. उनके सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल हो चुका है. वहीं उनके वकील एपी सिंह इस फांसी को अन्याय करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस फांसी के बाद ही देश में पुरुषों के लिए कोई संस्था बनेगी, जहां पर वह अपने लिए इंसाफ मांग सकेंगे.
चारों दोषियों को भले ही फांसी का समय लगभग तय हो चुका है लेकिन एपी सिंह ने अभी भी हार नहीं मानी है. उनका कहना है कि वह अभी भी याचिका लगाते रहेंगे और अपने क्लाइंट को बचाने की कोशिश करते रहेंगे. जहां तक कानून का दुरुपयोग करने की बात है तो उन्होंने कानून के दायरे में रहते हुए काम किया है. अगर इन कानूनों में सरकार द्वारा बदलाव किया जाता है तो वह कहीं ना कहीं लोगों के बचाव के अधिकारों का हनन होगा.