नई दिल्ली:अमरोहा के बावनखेड़ी में अपने ही परिवार के सात लोगों की निर्मम हत्या की दोषी शबनम और उसके प्रेमी सलीम की फांसी फिलहाल टल गई है. दोषियों को फांसी की सजा देने और नहीं देने के मामले पर देश में फिलहाल बहस छिड़ गई है. निर्भया मामले के दोषियों को अंतिम समय तक फांसी देने से रोकने की कोशिश करने वाले वकील एपी सिंह ने देश में फांसी की सजा को खत्म करने की मांग की है.
गरीबों को ही दी जाती है फांसी
एपी सिंह ने कहा है कि देश में फांसी की सजा केवल गरीबों को ही दी जाती है. अमीरों को कभी फांसी नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी ये मानती है कि मामले के ट्रायल में गड़बड़ी का खामियाजा आरोपियों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये घटना 12 साल पहले की है, जिस समय जांच में काफी खामियां होती थीं.