दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुकुंदपुर: प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान के तहत जन सुविधा केंद्र की शुरुआत

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान के तहत जन सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई. जिससे प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को सीधा लाभ मिल सकेगा.

Public Facility Center launched
जन सुविधा केंद्र की शुरुआत

By

Published : Aug 15, 2020, 4:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार द्वारा जन सुविधा केंद्र का आयोजन किया गया. दिल्ली का यह पहला जन सुविधा केंद्र है, जिससे लोगों को सीधे लाभान्वित किया जाएगा और प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को सीधा लाभ मिल सकेगा. इस मौके पर अभियान के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर द्वारा ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी गई.

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान के तहत जन सुविधा केंद्र की शुरुआत
जन सुविधा केंद्र का किया गया आयोजन

पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ध्वजारोहण कर हर कोई स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को मना रहा है. दिल्ली के मुकुंदपुर में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया और साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान द्वारा जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया. दिल्ली का यह पहला जन सुविधा केंद्र है जहां प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

जन सुविधा केंद्र से लोगों को किया जाएगा लाभान्वित

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के मकसद से ही की गई है. प्रधानमंत्री ने जरूरतमंद लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की है और यह योजना है पहले से ही शुरू है और लागू है. लेकिन इसका प्रचार प्रसार सही से ना होने के कारण लोगों को इनके बारे में मालूमात नहीं थी. जिस वजह से जरूरतमंद लोग इसका लाभ नहीं ले पाते, चाहे वह मुद्रा योजना सुकन्या या फिर आयुष्मान योजना सभी योजनाओं के बारे में सुविधा केंद्र से लोगों को जागरूक किया जाएगा बल्कि यहीं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए सहयोग भी किया जाएगा.

हर वार्ड में खुलेंगे सुविधा केंद्र

अभियान के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर द्वारा दिल्ली के पहले जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस जन सुविधा केंद्र में एक चिकित्सक और साथ-साथ एक योजना विशेषज्ञ भी बैठेंगे जो कि लोगों को सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी देंगे और उनका लाभ कैसे लिया जाए इसके लिए उनकी सहायता करेंगे. यह पहला जन सुविधा केंद्र है और अभियान के तहत दिल्ली के सभी वार्डों में जन सुविधा केंद्र की शुरुआत की जाएगी. जिससे अपने आसपास के लोगों तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाया जा सके.


इस तरीके की पहल से लोगों को कितना लाभ मिलेगा यह तो समय ही तय करें लेकिन जरूरत है कि ऐसे सुविधा केंद्र और भी जगहों पर खोले जाएं. जिससे लोगों को अपने घर के आस-पास ही सभी योजनाओं के बारे में मालूमात मिल सके और जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details