दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - बंगला नहीं ले पाई एनडीएमसी

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

latest news of delhi at 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

By

Published : Oct 17, 2020, 9:17 AM IST

इस बार पूरे नौ दिन होगा नवरात्र, 58 साल बाद आया शुभ संयोग

इस बार का शारदीय नवरात्र अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंक‍ि इस बार पूरे 58 वर्षों के बाद शनि, मकर में और गुरु, धनु राशि में रहेंगे. इससे पहले ये योग वर्ष 1962 में बना था. तो आइए जानते हैं, कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त, नवरात्र के नौ द‍िन, मां के अलग-अलग स्‍वरूप, नौ द‍िनों के नौ रंग खास और नौ द‍िनों के भोग और मां के मंत्र.


नवरात्रि स्पेशल : देवी चंडिका के खजाने से किए जाते जनकल्याण के काम

नवरात्रि के विशेष अवसर पर आज हम आपको मां के एक ऐसे रूप के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ गरीबों के लिए धन, सोना, चांदी दान करती हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में उनका अपना कानून है. यही नहीं माता क्षेत्र के विकास के लिए खर्च भी उठाती हैं. जो कार्य प्रशासन नहीं कर पाता वो माता के दरबार में होता है.


एम्स: रिजेक्ट किए गए डॉक्टर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, जाने क्या है पूरा मामला

दिल्ली के एम्स में बुजुर्गों के इलाज के लिए बने जीरिएट्रिक डिपार्टमेंट में कॉन्ट्रैक्ट पर एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति निकाली गई थी. जो कि एससी के लिए आरक्षित थी. इसके लिए सिर्फ एक उम्मीदवार ने एप्लाई किया था, जिसे एम्स प्रशासन ने रिजेक्ट करते हुए नॉट फिट करार दिया है. जिस पर उसने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है, जिस पर एनसीएससी ने एम्स के डायरेक्टर से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है.


पूर्व सदस्य से डेढ़ साल बाद भी बंगला नहीं ले पाई एनडीएमसी, 30 लाख किराया है बाकी

दिल्ली नगरपालिका परिषद के पूर्व सदस्य बीएस भाटी सदस्यता लगभग डेढ़ साल पहले खत्म हो चुकी है. लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी एनडीएमसी उनसे बंगला खाली नहीं करवा पाई है. जिसको लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ ने चेयरमैन और गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. जिसमें भाटी से बंगला खाली करवाने और 30 लाख बाकी किराये का भुगतान कराने की मांग की है.


सरिता विहार: एडिशनल डीसीपी के देखरेख में केस प्रॉपर्टी डिस्पोजल मेले का हुआ आयोजन

साउथ ईस्ट जिले की पुलिस के द्वारा केस प्रॉपर्टी डिस्पोजल मेला का आयोजन किया गया. यह मेला जिले के एडिशनल डीसीपी ढाल सिंह के देख रेख में कराया गया.

क्रिकेट खेलने से मना करने पर युवकों ने की एक युवक कर दी पिटाई

शाहीन बाग थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की क्रिकेट बैट से बुरी तरह पिटाई कर दी गई. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अलसिफा अस्पताल में भर्ती कराया गया.


कालकाजी: पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पहले से तीन मामले हैं दर्ज

कालकाजी पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

द्वारका: कोरोना के मद्देनजर की जा रही है, दादा देव ग्राउंड में दुर्गा पूजा की तैयारी

द्वारका सेक्टर 8 स्थित दादा देव ग्राउंड में दुर्गा पूजा को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. जिसमें कोरोना वायरस को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करवाने के इंतजाम कराए जा रहे है.


कालिंदी कुंज पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा

कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा है. जिसके पास से अवैध शराब बरामद की गई है.


गाजियाबाद: कोरोना काल में बंद है सबसे बड़ी दवा मार्केट, जानें क्या है मामला

गाजियाबाद जिले के सबसे बड़े दवाई बाजार नई बस्ती में व्यापारी एक व्यापारी की प्रताड़ना से परेशान हैं. जिसके विरोध में एक दो दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद किया गया है. इसके अलावा ड्रग एसोसिएशन ने नगर कोतवाली पहुंचकर व्यापारियों को इंसाफ दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details