नई दिल्ली: यदि अब तक आपने दिल्ली के निजी स्कूल में अपने बच्चे का नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है तो आज आपके (last day to apply for admission in nursery) पास आखिरी मौका है. अगर आप आज चूक गए तो आपको अगले साल तक का इंतजार करना होगा. दरअसल, सत्र 2023-24 के लिए नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई थी, जो 23 दिसंबर को खत्म हो रही है. ऐसे में जिन अभिभावकों ने अब तक अपने बच्चों के नर्सरी कक्षा में दाखिला के लिए आवेदन फॉर्म जमा नहीं कराया है, वे आज आवेदन जमा कर सकते हैं.
20 जनवरी को पहली लिस्ट:नर्सरी कक्षा में जिन अभिभावकों ने अपने बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन किया है, उन्हें पहली लिस्ट के लिए अगले महीने का इंतजार करना होगा. नर्सरी दाखिला कार्यक्रम के अनुसार, पहली लिस्ट 20 जनवरी को जारी की जाएगी. साथ ही प्रतीक्षा सूची भी घोषित की जाएगी. इसके बाद 6 फरवरी को दूसरी प्रवेश सूची और प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी.
आवेदन के दौरान इन दस्तावेज की होगी जरूरत:नर्सरी कक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (एड्रेस प्रूफ के लिए) माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल या पासपोर्ट और अभिभावक में से किसी एक का आधार चाहिए होगा.