नई दिल्ली: दिल्ली में नवोदय विद्यालय में जो भी छात्र पंजीकरण के लिए इच्छुक हैं और इस साल आवेदन करेंगे , उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की पूरी मदद मिलेगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर अनिता वत्स ने एक ऑर्डर जारी किया है, जिससे छात्रों को आसानी होगी. उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में जवाहर नवोदय विद्यालय के छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को निर्देश दिया गया है. शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को जानकारी देंगे.
ऐसे करें पंजीकरणःदिल्ली में दो जगहों पर जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. इन दोनों स्कूलों में 80 सीटें निर्धारित हैं. नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में दाखिला के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.navoday.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं .आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2023 है.
जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध है. छात्र अपने शिक्षकों से मदद लेकर चयन परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छठी क्लास में दाखिले के लिए दो चरणों में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली परीक्षा 4 नवंबर को सुबह 11.30 बजे से और दूसरी चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. पंजीकरण के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं रखा गया है.